गर्मियों में ऑफिस के लिए बेस्ट हैं प्रिंटेड सूट, इन एक्ट्रेसेस के लुक से लें स्टाइलिंग टिप्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गर्मियों में ऑफिस के लिए बेस्ट हैं प्रिंटेड सूट, इन एक्ट्रेसेस के लुक से लें स्टाइलिंग टिप्स

3809194677385274580813773165385144986783953n

सोनारिका भदौरिया ने रेड कलर में बांधनी प्रिंट सूट पहना है, स्लीव्स का डिजाइन बहुत ही यूनिक लग रहा है

38079304313613284414651092878817127991384961n

मेकअप और बन हेयर स्टाइल के साथ लुक को कंप्लीट किया है, इसके साथ ही स्टाइलिश नेकलेस कैरी किया है. इस तरह के प्रिंटेड सूट गर्मियों के लिए परफेक्ट रहेगा

482616021184897691920541093067370446521222580n

आरती सिंह ने ब्लू कलर का प्रिंटेड सूट पहना है, साथ ही सूट के नेक पर एंब्रॉयडरी वर्क हुआ है और फ्लोरल प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया है

482589571184897689820541097609482452481019337n

आप भी ऑफिस में फेस्टिवल सेलिब्रेशन के लिए एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं, उनका ये लुक सिंपल और सोबर लग रहा है.

363386180183841606480048278057054070742508522n

सोनम बाजवा का ये सूट लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा है, उन्होंने अनारकली स्टाइल में प्रिंटेड सूट पहना है, आजकल इस स्टाइल का सूट काफी ट्रेंड में है

363359117183841606570048276148290722565245765n

ऑफिस और किसी खास अवसर दोनों के लिए बेस्ट रहेगा, सूट के घेरे और कंट्रास्ट दुपट्टे के किनारों पर एंब्रॉयडरी वर्क हुआ है

469061658184922104180406356883859999365596491n

अनुष्का सेन ने प्रिंटेड सूट कैरी किया है. साथ ही ऑक्सिडाइज बैंगल्स, फ्लैट फुटवियर और मिनिमल मेकअप के साथ में अपने इस लुक को कंप्लीट किया है

469021618184922105110406353608234898139463355n

आप भी ऑफिस के लिए उनके इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं, इस स्टाइल का प्रिंटेड पेंट सूट गर्मियों के लिए परफेक्ट रहेगा

3014970466004539583633311798946549323491137n

दिव्यांका त्रिपाठी ने फुल स्लीव प्रिंटेड सूट पहना है, बाजू और सूट का डिजाइन यूनिक लग रहा है

30151279610092673730850579010928916273655646n

आप भी उनके इस सूट डिजाइन की तरह सूट सिलवा सकती हैं, साथ ही एक्ट्रेस ने सिंपल फुटवियर और मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है

485643036184960788340060467355996328029006606nJasmin Walia Saree Pics: देसी गर्ल बनीं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।