'दूसरी कुड़ी फंसाने' के चक्क्कर में प्रिंस नरूला को युविका चौधरी ने जड़ा जोरदार चांटा , देखिये वायरल वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘दूसरी कुड़ी फंसाने’ के चक्क्कर में प्रिंस नरूला को युविका चौधरी ने जड़ा जोरदार चांटा , देखिये वायरल वीडियो

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 9 और रोडीज़ के विनर रह चुके प्रिंस नरूला सोशल मीडिया पर

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 9 और रोडीज़ के विनर रह चुके प्रिंस नरूला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रिंस अपनी पत्नी युविका चौधरी के साथ नजर आ रहे है। 
1570359094 52893379 2222625044470548 5841545437577608273 n
प्रिंस नरूला इस वीडियो में एक पंजाबी सांग पर फनी एक्टिंग करते नजर आ रहे है। इसी फनी एक्ट के दौरान युविका चौधरी आती है और प्रिंस को जोरदार चांटा जड़ देती है। फैंस के बीच ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 
1570359104 47585780 311922389426020 7778755444968990429 n
अपने वीडियो में प्रिंस नरूला पंजाबी सांग की लाइन  “तूझे जाना है तो जा, मुझे नहीं है परवाह, मैं तेरे जैसे कुड़ी लाउंगा फंसा” पर एक्ट कर रहे है।  इसी बीच प्रिंस की पत्नी  युविका चौधरी आती है और उन्हें जोरदार चांटा लगाते हुए कहती है, ‘चल फंसा के दिखा।’ 

चांटा पड़ने के बाद प्रिंस नरूला युविका से माफ़ी मांगते हुए कहते है  ‘मेरी जबान फिसल गई थी मुझे माफ कर दो।’ कुछ दिन पहले प्रिंस नरूला ने यही वीडियो अपने टिक-टॉक अकाउंट पर भी डाला था। तब भी फैंस ने इस वीडियो को काफी पसंद किया था। 
1570359133 69086295 141933470365032 4704757020876081565 n
फैंस ने इस वीडियो पर कमैंट्स करके काफी फनी रिएक्शंस भी दिए है। युविका चौधरी और प्रिंस नरूला बिग बॉस के घर में एक दुसरे के करीब आये थे और इनकी लव स्टोरी काफी चर्चित हुई थी। बिग बॉस जीतने के बाद प्रिंस और युविका ने शादी कर ली। 

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी एक साथ म्यूजिक वीडियो ‘हैलो हैलो’ में साथ नजर आ चुके हैं। वर्क फ्रंट की बात की जाए तो प्रिंस नरूला टीवी सीरियल ‘बढ़ो बहू’ और एमटीवी रोडीज में बतौर जज काम कर चुके है। वहीं युविका ‘तो बात पक्की’ और ‘द शौकीन्स’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। 
1570359166 69560276 803202360076581 765035181264582154 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।