मुनव्वर फारूकी को गोद में लिफ्ट कराते दिखे करण कुंद्रा-प्रिंस नरूला, फैंस कर रहे मजेदार कॉमेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुनव्वर फारूकी को गोद में लिफ्ट कराते दिखे करण कुंद्रा-प्रिंस नरूला, फैंस कर रहे मजेदार कॉमेंट

टीवी एक्टर करण कुंद्रा और प्रिंस नरूला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस
कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉक अप को खत्म हुए काफी टाइम हो चुका है। इस शोमें सेलेब्स
ने कई बड़े खुलासे किए जिन्होंने शो की टीआरपी रेट को भी बहुत बढ़ाया। शो के विनर
रहे
मुनव्वर फारूकी की किस्मत
के सितारे शो जीतने के बाद से ही बुलंदियों पर है। आए दिन मुनव्वर से जुड़ी कोई ना
कोई ना खबरे सामने आती है।

1656927702 287302938 172347078496634 8794165858658227069 n

कभी उन्हें शो के दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा जाता है तो कभी वह अपनी
गर्लफ्रेंड नाजिला के साथ स्पॉट किए जाते हैं। इसी बीच मुनव्वर का एक वीडियो सोशल
मीडिया पर काफी देखा जा रहा है जिसमें उनके साथ शो के जेलर करण कुंद्रा और
को-कंटेस्टेंट प्रिंस नरूला मस्ती करते दिखाई दे रहे है।

1656928140 278243466 1124967798279370 9001531499161821939 n

तीनों की मुलाकात

1656928160 282569813 162186626276841 4796450048522725076 n

शो के दौरान मुनव्वर फारुखी और प्रिंस नरुला के बीच एक स्पेशल बॉन्ड देखने को
मिला था। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ बैठे देखे जाते थे इतना ही नहीं मुनव्वर तो
प्रिंस के साथ विक्रम बेताल की तरह उनकी पीठ पर चढ़े घूमते दिखाई देते थे। फैंस भी
इन दोनों की दोस्ती को काफी पसंद कर रही थी।

मुनव्वर, करण और प्रिंस की
मस्ती

वहीं सोशल मीडिया पर इन तीनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे
इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में करण और प्रिंस
ने मुनव्वर को अपनी गोद में उठाया हुआ है और तीनों इसी तरह पैपराजी को पोज दे रहे
हैं। किलर स्माइल के साथ तीनों की ये जोड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है। वीडियो के
बैक ग्राउंड में मेक सम नॉइज़ फॉर देसी बॉयज सॉन्ग सुनाई दे रहा है।

फैंस ने किए मजेदार कॉमेंट

1656927356 screenshot 1

1656927360 screenshot 2

1656927365 screenshot 8

1656927370 screenshot 7

1656927385 screenshot 3

एक बार फिर इस लॉकअप की इस तिगड़ी को एक साथ देखकर फैंस बेहद खुश हो गए है। वह
अपना प्यार कॉमेंट सेक्शन में तीनों पर जमकर बरसा भी रहे हैं। फैंस तीनों को मस्ती
करता देख काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। कोई इस तिगड़ी को हिट बता रहा है तो कोई
इन्हें देखकर ब्रोमांस लिख रहा है। तो किसी ने लिखा,
मुनव्वर के दो भाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।