अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओ माय गॉड-2 रिलीज के पहले ही ढेरों विवादों में फसता हुआ नजर आ रहा हैं। दअरसल फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद से फिल्म हर नए दिन नए कंट्रोवर्सी का शिकार हुआ रहता हैं। ऐसे में हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था। जिसे देखने के बाद दर्शक फिल्म को लेकर आपत्ति जताते भी दिखे थे। इसी के साथ सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज डेट पर रोक लगाते हुए फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा था। लेकिन अब इन सब से हटकर फिल्म एक और मुशीबत में फसता हुआ दिखाई दे रहा हैं।
दअरसल सेंसर बोर्ड से A प्रमाणपत्र मिला हैं। जिसके बाद से अब महाकाल के पुजारियों ने फिल्म से महाकाल के परिसर में हुए शूट को फिल्म से हटाने की मांग कर रहे हैं। महाकाल मंदिर के पुजारी, महाकाल सेना और अखिल भारतीय पुजारी संघ के अध्यक्ष महेश पुजारी ने कहा, ‘फिल्म को यदि सेंसर बोर्ड से A प्रमाणपत्र मिला, तो यह अश्लील फिल्म है। इसलिए महाकाल मंदिर के शॉट फिल्म से हटाना चाहिए। हम सेंसर बोर्ड और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘जिस फिल्म को सेंसर बोर्ड A सर्टिफिकेट देता है, उसके संवाद और दृश्य नाबालिग नहीं देख सकते। ऐसी फिल्म में महाकाल मंदिर के दृश्य का क्या काम है। साधु-संतों को दिखाकर फिल्म रिलीज की जाए। बाद में विवाद सामने आया तो फिल्म का विरोध करेंगे। अगर महाकाल मंदिर के शॉट्स नहीं हटाए तो FIR दर्ज कराई जाएगी।’ बता दे की अक्टूबर 2021 में OMG-2 की शूटिंग उज्जैन में करीब एक हफ्ते तक चली थी।
जहां मंदिर के अलग-अलग परिसर में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी ने कई सीन्स फिल्माएं थे। शूटिंग मंदिर परिसर, गर्भगृह, नंदी हॉल और गणेश मंडपम में की गई थी। इसी के साथ हाल ही में फिल्म का दूसरा गाना भी रिलीज कर दिया गया हैं। जहां गाने में अक्षय कुमार भस्म लगाकर शिव ताण्डव करते दिखाई दे रहे हैं।
वही फिल्म के इस गाने को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं। इसी के साथ अब उड़ती-उड़ती खबर यह भी सामने आ रही हैं की फिल्म के रिलीज डेट में भी बदलाव किए जा सकते हैं। हालांकि इस खबर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी हैं।