पनवेल फार्महाउस मे की गई सलमान खान के कत्ल की तैयारी, बिश्नोई गैंग के Plan B से उठा पर्दा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पनवेल फार्महाउस मे की गई सलमान खान के कत्ल की तैयारी, बिश्नोई गैंग के Plan B से उठा पर्दा

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से सलमान खान की जान पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। एक

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान काफी वक्त से बिश्नोई गैंग के निशाने पर है। कई बार उन्हें खुलेआम कत्ल की धमकी मिल चुकी है। वही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से सलमान खान की सुरक्षा को लेकर और भी एहतियात बरती जा रही है। लेकिन ये भी सच है कि भाईजान की जान पर लगातार खतरा मंडरा रहा है।
1663236859 et9oyfeu0amvyz6
एक बार प्लान फेल होने के बाद बिश्नोई गैंग ने एक्टर को मौत के घाट उतारने का एक और प्लान बनाया था। इस बात का खुलासा पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। पुलिस ने बताया कि बिश्नोई गैंग ने सलमान खान पर हमले की दूसरी बार साजिश की थी। उन्होंने एक्टर को उनके ही फार्महाउस में मारने का प्लान बनाया था।
पुलिस ने कहा, सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने से पहले लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की दूसरी बार प्लानिंग की थी। प्लान A के फेल हो जाने के बाद, बिश्नोई गैंग ने प्लान B तैयार किया था। इस प्लान को कोई और नहीं बल्कि गोल्डी बराड़ लीड कर रहा था। गोल्डी ने सलमान की हत्या करने के लिए कपिल पंडित जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक शूटर है उन्हें चुना था। 
1663236896 kapil pandit
पुलिस ने प्लान B का खुलासा करते हुए कहा कि पनवेल में सलमान खान का फार्महाउस है, इसलिए कपिल पंडित और बाकी शूटर्स पनवेल में एक किराए का कमरा लेकर रुकने आए थे। उन्होंने उस पूरे रास्ते की रैकी कर ये कमरा किराए पर लिया था। पुलिस ने ये भी बताया कि करीब डेढ़ महीने तक बिश्नोई गैंग के लोग इस कमरे में रुके हुए थे। 
1663236945 lawrence bishnoi
लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को ये तक पता था कि जबसे सलमान खान का हिट एंड रन मामले में नाम सामने आया था, तभी से वो अपनी गाड़ी की स्पीड बहुत कम रखते हैं। उन्होंने रेकी के दौरान ये भी जाना की जब भी सलमान खान अपने फार्महाउस आते हैं, तब उनके साथ शेरा ही मौजूद होता है। यही कारण था कि बिश्नोई गैंग के सभी शूटर्स के पास छोटे हथियार पिस्टल कारतूस मौजूद थे।
1663236958 salman khan (1)
लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स ने फार्महाउस के गार्ड्स तक से एक्टर का फैन बनकर दोस्ती कर रखी थी। ताकि सलमान खान के मूवमेंट की तमाम जानकारी शूटर्स को मिल सके। जी हां, फॉर्म हाउस के अंदर ही सलमान खान को जान से मारने की साजिश रची गई थी। लेकिन कड़ी सुरक्षा और सलमान खान की पर्सनल सिक्योरिटी की वजह से लॉरेंस बिश्नोई के आदेश के बावजूद सलमान खान को मारने की साजिश को गैंगस्टर कामयाब नहीं कर सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।