अपनी मौत की अफवाहों पर प्रेम चोपड़ा ने जताई नाराजगी, अफवाहों को खारिज करते हुए बोले – ‘मैं जिंदा हूं’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी मौत की अफवाहों पर प्रेम चोपड़ा ने जताई नाराजगी, अफवाहों को खारिज करते हुए बोले – ‘मैं जिंदा हूं’

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा अपने समय के बड़े एक्टर में से एक है। सोशल मीडिया पर

बॉलीवुड के
दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा अपने समय के बड़े एक्टर में से एक है । प्रेम चोपड़ा ने
कई फिल्मों में एक से बढ़कर एक खलनायक वाले रोल निभाए है। इन दिनों प्रेम चोपड़ा की
जमकर चर्चा हो रही है और प्रेम चोपड़ा को
सबको बोलना पड़ रह है कि अभी वो जिंदा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रेम
चोपड़ा के निधन की खबरें तेजी से वायरल हो रही है। इसी बीच प्रेम चोपड़ा ने खुद
सामने आकर उनकी निधन की खबरों को गलत बताया।

1658991660 0521 prem chopra

बॉलीवुड इंडस्ट्री
में अफवाहों का बाजार अक्सर गर्म रहता है। आए दिन किसी न किसी एक्टर या एक्ट्रेस
को लेकर कोई न कोई अफवाह उड़ ही जाती है । इस बार तो हद ही हो गई , जब सोशल
मीडिया पर यह खबर फैल गई कि मशहूर अभिनेता प्रेम चोपड़ा अब इस दुनिया में नहीं रहे
। यह खबर आने के बाद कई लोग उनके निधन पर दुख भी जताने
लगे, लेकिन बाद में यह खबर फेक निकली और प्रेम चोपड़ा ने खुद अपने निधन को लेकर
फैलाई गई खबर को खारिज करते हुए कहा, ‘मैं जिंदा हूं’। प्रेम चोपड़ा के इस
बयान के बाद फैंस और फिल्मी जगत में लोगों ने राहत की सांस ली है।

1658991865 prem 1641214254

एक मीडिया
इंटरव्य़ू में प्रेम चोपड़ा ने बताया कि यह बेहद दुखद है कि कोई गलत तरीके से उनके
निधन की खबर फैला कर खुश हो रहा है। प्रेम चोपड़ा ने यह भी बताया कि जबसे यह खबर फैली है
तबसे उनके करीबी लोगों और परिवार वालों के फोन आ रहे है । अपने आप को बिलकुल स्वस्थ
बताते हुए प्रेम चोपड़ा ने कहा कि इस तरह की अफवाहें जल्द से जल्द बंद होनी चाहिए।

1658991692 prem 1641369260357 1641369267010

आपको बता दे कि प्रेम
चोपड़ा को कुछ महीनों पहले कोरोना हो गया था। उनके साथ साथ उनकी पत्नी भी कोरोना
संक्रमित हो गई थी। हालांकि इलाज के बाद प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी ने कोरोना को
मात दे दी थी और दोनों पूरी तरह से ठीक भी हो गए थे। कोरोना के ठीक होकर आने के
महीनों बाद अब प्रेम चोपड़ा के निधन की खबरें तेजी से वायरल हो रही है, जिसका जवाब
देने खुद प्रेम चोपड़ा को आना पड़ा।

1658991771 12345

आपको बता दे कि, प्रेम
चोपड़ा पहले ऐसे एक्टर नहीं जिनकी मौत की अफवाह फैलाई गई है । इंडस्ट्री में समय
समय पर एक्ट्रर्स को लेकर ऐसी अफवाहें फैलती रहती है। प्रेम चोपड़ा के पहले एक्टर जितेंद्र और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को
लेकर भी ऐसी खबरें फैलाई गई है कि अब यह दोनों इस दुनिया में नहीं रहे , लेकिन
बाद में ऐसी खबरें फेक साबित हुई ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।