Preity Zinta ने लिया मां कामाख्या देवी का आशीर्वाद, वीडियो शेयर कर बोलीं- पूरी रात नहीं सोई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Preity Zinta ने लिया मां कामाख्या देवी का आशीर्वाद, वीडियो शेयर कर बोलीं- पूरी रात नहीं सोई

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने हाल ही में गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में दर्शन किए थे। वहीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल कहे जाने वाली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा काफी टाइम से बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस फिर भी चर्चा का हिस्सा बनी रहती हैं। सिल्वर स्क्रीन से दूर होने के बाद प्रीति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती रहती हैं। प्रीति हाल ही में गुवाहाटी के फेमस कामाख्या मंदिर पहुंची थी जहां से उनकी कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
1680942449 335653058 222785950229843 8089314530234446994 n
प्रीति जिंटा अपनी एक्टिंग और सुंदरता के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस के गाल पर पड़ने वाले डिंपल पर तो कोई भी अपना दिल हार जाता है। हाल ही में प्रीति गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी। एक्ट्रेस ने अब इंस्टाग्राम पर अपनी मंदिर यात्रा की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है जिसमे वो काफी प्यारी लग रही हैं।
1680942527 िु
प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के कोलॉज वाला एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो कामाख्या मंदिर के परिसर में नजर आ रही हैं।पिकं कलर के सूट में प्रीति काफी खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने अपने सिर को दुप्पटे से ढ़का हुआ है। हालांकि सेफ्टी को देखते हुए एक्ट्रेस ने अपने फेस पर मास्क भी लगाया हुआ है।
1680942541 340010803 178722171649315 574900262144567521 n
प्रीति की इस क्लिप में मंदिर के अलावा वहां की आस-पास की दुकानें और एक तालाब भी झलक भी देखने को मिल रही है। इसी के साथ वीडियो कोलाज में प्रीति को एक संत से गिफ्ट के तौर पर में कामाख्या मंदिर की मूर्ति लेते हुए भी देखा जा सकत है। वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में उन्होंने ‘रथ्स ऑफ़ फायर’ को एड किया है।

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “गुवाहाटी जाने का मेरा एक कारण फेमस कामाख्या देवी मंदिर जाना था। भले ही हमारी फ्लाइट कई घंटों के लिए लेट थी और मैं पूरी रात जागी थी। लेकिन जब मैंने मंदिर में एंट्री की तो ये सब वर्थी लगा… जब मैं वहां गई तो मुझे बहुत पावरफुल वाइब्रेशन और शांति महसूस हुई।”
उन्होंने आगे लिखा हैं कि, “शांति और ग्रैटिट्यूड के ये पल चारों ओर की सभी अराजकता और निर्णय के लिए तैयार करते हैं और इसके लिए मैं ग्रेटफुल हूं। अगर आप में से कोई भी गुवाहाटी जाता है तो इस इनक्रेडिबल मंदिर को मिस ना करें। आप मुझे बाद में थैंक्यू कह सकते हैं। जय मां कामाख्या – जय माता दी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।