क्यों हैंडीकैप्ड शख्स कर रहा था Preity Zinta की कार का पीछा, एक्ट्रेस ने बताया कहानी का दूसरा पहलू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्यों हैंडीकैप्ड शख्स कर रहा था Preity Zinta की कार का पीछा, एक्ट्रेस ने बताया कहानी का दूसरा पहलू

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का एक वीडियो इंटरनेट पर हाल ही में वायरल हुआ था जिसे लेकर अदाकारा

अपने टाइम की मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा काफी वक्त से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। मगर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती है। प्रीति अपने दोनों बच्चों की भी फोटोज शेयर करती रहती हैं और उनकी तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं।
1681033303 321268349 712236300624485 244387631318854262 n
इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को लेकर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया जा रहा हैं। इस वीडियो में एक हैंडीकैप्ड शख्स प्रीति जिंटा की कार के पीछे जाता हुआ दिखाई दे रहा हैं। ट्रोलिंग के बाद अब प्रीति जिंटा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई भी बताई है।
1681033160 339321577 1360489864745869 876790883822695859 n
दरअसल, हाल ही में इंटरनेट पर प्रीति जिंटा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। उस वीडियो में एक हैंडीकैप्ड शख्स उनकी कार का पीछा करते हुए दिखाई दे रहा था। इसको लेकर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया जा रहा था। एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर कर अपनी राय रखी है। प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक नोट लिखा है।

वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘ये शख्स मुझे काफी समय से परेशान कर रहा है। जब मेरे पास पैसे थे मैंने उसे दिए। लेकिन इस बार कैश नहीं होने की वजह से पैसे नहीं दे पाई। इसके बाद मेरे साथ आ रही महिला ने मुझे कैश दिया, तब मैंने उस शख्स को पैसे दिए। लेकिन उस शख्स ने पैसे फेंक दिए और गुस्सा हो गया। क्योंकि ये पैसे उसके हिसाब के कम थे।’ इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि हर कहानी के दो पहलू होते है। 
1681032796 d0daa1ca 08b5 4ae6 ac61 deb114d15515
1681032805 1ad89465 5e92 404d bf4d a011588a0a6b
प्रीति जिंटा के इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतर आए हैं। एक्ट्रेस की पोस्ट पर कई स्टार्स ने कॉमेंट कर एक्ट्रेस की इस बात का समर्थन किया है। इस पोस्ट पर मलाइका अरोड़ा, प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन सहित कई स्टार्स ने कमेंट किए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।