अपने टाइम की मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा काफी वक्त से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। मगर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती है। प्रीति अपने दोनों बच्चों की भी फोटोज शेयर करती रहती हैं और उनकी तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को लेकर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया जा रहा हैं। इस वीडियो में एक हैंडीकैप्ड शख्स प्रीति जिंटा की कार के पीछे जाता हुआ दिखाई दे रहा हैं। ट्रोलिंग के बाद अब प्रीति जिंटा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई भी बताई है।
दरअसल, हाल ही में इंटरनेट पर प्रीति जिंटा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। उस वीडियो में एक हैंडीकैप्ड शख्स उनकी कार का पीछा करते हुए दिखाई दे रहा था। इसको लेकर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया जा रहा था। एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर कर अपनी राय रखी है। प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक नोट लिखा है।
वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘ये शख्स मुझे काफी समय से परेशान कर रहा है। जब मेरे पास पैसे थे मैंने उसे दिए। लेकिन इस बार कैश नहीं होने की वजह से पैसे नहीं दे पाई। इसके बाद मेरे साथ आ रही महिला ने मुझे कैश दिया, तब मैंने उस शख्स को पैसे दिए। लेकिन उस शख्स ने पैसे फेंक दिए और गुस्सा हो गया। क्योंकि ये पैसे उसके हिसाब के कम थे।’ इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि हर कहानी के दो पहलू होते है।
प्रीति जिंटा के इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतर आए हैं। एक्ट्रेस की पोस्ट पर कई स्टार्स ने कॉमेंट कर एक्ट्रेस की इस बात का समर्थन किया है। इस पोस्ट पर मलाइका अरोड़ा, प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन सहित कई स्टार्स ने कमेंट किए।