प्रीति जिंटा ने सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ की मस्ती, फोटोज पर फैंस कर रहे मजेदार कॉमेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रीति जिंटा ने सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ की मस्ती, फोटोज पर फैंस कर रहे मजेदार कॉमेंट

हाल ही में प्रीति जिंटा ने अपने घर लॉस एंजेलिस में यूलिया से मुलाकात की। अपनी इस मुलाकात

2000-2010 के दशक में प्रीति जिंटा बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक
रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड को वीर-जारा
, दिल चाहता है, कहीं प्यार ना हो जाए, क्या कहना, मिशन कश्मीर जैसी कई
सुपरहिट फिल्में दी हैं। प्रीति लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वह हमेशा
सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर एक्ट्रेस की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस
काफी पसंद कर रहे है।

1649841560 122768897 183175296710154 2546926737839677138 n

सलमान खान और प्रीति जिंटा ने कई सारी फिल्मों में एक साथ काम किया है। दोनों
काफी अच्छे और पुराने दोस्त है। एक्ट्रेस ना केवल सलमान की बल्कि उनकी रूमर्ड
गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर की भी काफी अच्छी दोस्त हैं। हाल ही में प्रीति जिंटा ने
अपने घर लॉस एंजेलिस में यूलिया से मुलाकात की
अपनी इस मुलाकात की कुछ
तस्वीरें एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें वह यूलिया वंतूर के साथ एक
अच्छा समय बिताती हुई नजर आ रही हैं। प्रीति और यूलिया की ये फोटोज उनके फैन्स को
काफी पसंद आ रही है।

1649841573 275442596 1130819631006832 3063767976277368374 n

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरे पोस्ट की हैं, यह तस्वीर इन
दोनों की लंच डेट की है। जहां पहली तस्वीर में प्रीति जिंटा व्हाइट रंग का टॉप
पहने स्माइल कर रही हैं। तो वही यूलिया वंतूर भी सिंपल ब्लैक टॉप में नजर आ रही
हैं। दूसरी तस्वीर में प्रीति जिंटा प्यार से यूलिया वंतूर को गले लगाते हुए दिखाई
दें रही हैं
, तो वही यूलिया भी
पाउट कर रही हैं।

1649841757 salmankhan preityzinta

इन दोनों की तस्वीरों से ये साफ जाहिर है कि दोनों ने अपनी लंच डेट पर जमकर
मस्ती की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने मजेदार कैप्शन भी लिखा
,
यूलिया वंतूर तुम इस बात को मान लो कि मेरे
बिना सब बोरिंग है
। बॉलीवुड की
डिंपल गर्ल का ग्रेस आज भी बरकरार है तभी तो उनकी हर पोस्ट पर फैंस जमकर अपना
प्यार लुटाते है।

एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज पर भी फैंस कॉमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ करने से
खुद को रोक नहीं पा रहे है। एक यूजर ने इन दोनों की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा
,
आप दोनों बहुत ही खूबसूरत हो। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ओह माय गॉड, आप बहुत ही
प्यारी लग रही हो
। अन्य यूजर ने
लिखा
, ‘प्रीति आप इन तस्वीरों
में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। आपकी ये पिक्चर बहुत ही खूबसूरत और क्यूट है। तो
वहीं कुछ यूजर्स ने कॉमेंट में लिखा कि वह किंग्स
11 पंजाब के मैच के दौरान उनकी मौजूदगी को मिस कर रहे हैं।

1649841625 269796421 254174033328239 4144849474056202005 n

वैसे तो बीते कई सालों से अभिनेत्री फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन वो अपने
फैंस के साथ हमेशा सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं। वह अपनी लाइफ से जुड़ी हर
छोटी-बड़ी बात को फैंस के साथ शेयर करती हैं। बता दें कि प्रीति जिंटा और उनके पति
जीन गुडइनफ बीते साल ही सरोगेसी की मदद से माता-पिता बने है। इन दोनों के ट्विन्स
हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।