90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा भले ही लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हो, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वह अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इस बीच हाल ही में प्रीति जिंटा के एक नहीं बल्कि जुड़वा बच्चों की किलकारियां गूंजी। वहीं एक्ट्रेस के फैंस अभी उनके मां बनने की खुशियां सेलिब्रेट कर ही रहे थे कि फैंस को एक और सप्राइज मिल गया। खुशखबरी यह है कि 4 साल तक पर्दे से दूर रहने वाली डिंपल गर्ल फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं।
एक्ट्रेस ने फिल्मों में कि वापसी
काफी लंबे ब्रेक के बाद प्रीति दानिश रेंजू की फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करने को अब तैयार है। वैसे अभी इस फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन इतना पक्का है कि फिल्म की कहानी कश्मीर पर आधारित है। अभी बेशक आधिकारिक तौर पर फिल्म का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तो प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के प्री-प्रोडक्शन और कास्टिंग पर काम चालू है। वहीं फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू की जायेगी।
वैसे ऐसा पहली बार नहीं जब प्रीति जिंटा कश्मीर की वादियों में किसी फिल्म की शूटिंग करने के लिए तैयार हुई हो, क्योंकि इससे पहले उन्होंने ‘वीर जारा’ और ‘मिशन कश्मीर’ जैसी फिल्मों की शूटिंग के दौरान जन्नत का लुत्फ उठाया था। यही नहीं खबर ये भी है कि प्रीति की 2-3 फिल्में और हैं, जिन पर काम चल रहा है। इसके अलावा भी वो अन्य कई प्रोजेक्ट्स में शामिल हो सकती हैं।
बताते चले इससे पहले प्रीति जिंटा को 2018 में ‘भैय्याजी सुपरहिट’ में देखा गया था और इस फिल्म से एक्टर्स को बहुत उम्मीद थी, पर अफसोस फिल्म उम्मीद के मुताबिक कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।