प्रेग्नेंट Gauahar Khan ने सबके सामने एयरपोर्ट पर कुछ इस तरह फ्लॉन्ट करती दिखी अपना बेबी बंप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रेग्नेंट Gauahar Khan ने सबके सामने एयरपोर्ट पर कुछ इस तरह फ्लॉन्ट करती दिखी अपना बेबी बंप

बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर और बेहतरीन अदाकारा कही जाने वाली गौहर खान इन दिनों खूब लाइमलाइट में बनी

बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर और बेहतरीन अदाकारा कही जाने वाली गौहर खान इन दिनों खूब लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दरअसल एक्ट्रेस इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। गौहर ने साल 2020 में जैद दरबार के साथ बड़े से रॉयल तरीके से शादी रचाई थी। जैद और गौहर ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच ही गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी। वही पिछले साल ही गौहर खान की प्रेगनेंसी की खबर भी सामने आई थी। 
1673587539 308809195 621462679635253 7247536842224640797 n
दरअसल हाल ही में कपल ने पेरेंट्स बनने का खुलासा किया था। वहीं अब गौहर खान बेबी बंप के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। जहां एक्ट्रेस ने मीडिया के सामने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया। इंटरनेट पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में एक्ट्रेस अपनी गाड़ी से बाहर निकलती नजर आ रही है। गौहर जब गाड़ी से बाहर निकलती है तो उनके पति जैद सावधानी से उनका हाथ पकड़ते नजर आते हैं। 
1673587674 313843792 504991294864429 4233713438877511220 n
इससे साफ जाहिर हो रहा है की जैद इन दिनों एक्ट्रेस का खूब ख्याल रख रहे हैं। इस दौरान गौहर ब्लैक टाइट्स और ग्रे कलर के टॉप जिसपर उन्होंने लॉन्ग जैकेट कैरी की हुई थी। तो वहीं जैद हमेशा की तरह कैजुअल लुक में नजर आए। बता दे की जैद और अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। यहां तक की दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के साथ अक्सर प्यार भरी फोटोज और पोस्ट करती रहती हैं। 

गौहर खान और जैद दरबार की लव स्टोरी सुपर मार्केट में शॉपिंग करते शुरू हुई थी। जैद ने एक्ट्रेस को पहली बार वहीं देखा था, लेकिन गौहर ने जैद को नहीं देखा था। जैद पहली नजर में ही उन्हें दिल दे बैठे थे। 
1673587662 321669672 156787817098304 3090833729102333566 n
इसके बाद जैद ने गौहर को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और दोनों की बातें शुरू हो गईं। धीरे-धीरे दोस्ती हुई और वह प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी की। इस कपल की शादी को पूरे दो साल हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।