श्रीदेवी की डेथ एनीवर्सरी पर चेन्नई में हुई पूजा, ख़ुशी और जान्हवी की भावुक तस्वीरें वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीदेवी की डेथ एनीवर्सरी पर चेन्नई में हुई पूजा, ख़ुशी और जान्हवी की भावुक तस्वीरें वायरल

चेन्नई में हुए श्रीदेवी के शोक पूजन में में बोनी कपूर और अनिल कपूर, तमिल सुपरस्टार अजीत और

बीते साल 24 फरवरी की सुबह बॉलीवुड फैंस के लिए बेहद दुखभरी खबर लेकर आयी और मालूम पड़ा की बॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया है। अब इस दुखद घटना को एक साल पूरा होने वाला है और दिवंगत श्रीदेवी की डेथ एनीवर्सरी पर एक पूजा का आयोजन किया गया है।

श्रीदेवी प्रेयर मीट

दिवंगत अभिनेत्री के पति बोनी कपूर द्वारा श्रीदेवी के चेन्नई वाले पैतृक घर पर इस पूजा का आयोजन किया गया। इस शोक पूजन में बोनी कपूर के परिवार के लोगों के साथ कई करीबी भी मौजूद थे। आपको बता दें श्रीदेवी का निधन बीते साल दुबई में हुआ था जब वो एक शादी का फंक्शन अटेंड करने गयी थी।

50707699 379510296207101 5666398018111247195 n
चेन्नई में हुए शोक पूजन में में बोनी कपूर और अनिल कपूर के अलावा तमिल सुपरस्टार अजीत और उनकी पत्नी शालिनी भी शामिल हुए थे।

50797116 845861545761170 879626707007112416 n

इस मौके पर श्रीदेवी की बेटियां ख़ुशी कपूर और जान्हवी कपूर भी मौजूब थी और बेहद भावुक भी थी। अब इस प्रेयर मीट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आयी हैं और काफी वायरल हो रही है। श्रीदेवी के फैंस के लिए उनकी भावुक यादें दुबारा ताजा हो गयी है।

50996938 122204595508359 5243648501519797832 n

बीते साल 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली जान्हवी कपूर ने इस प्रेयर मीट के बाद एक इंटरव्यू में अपनी भावनाएं व्यक्त की है।

श्रीदेवी प्रेयर मीट

21 वर्षीय अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने बताया की अपनी माँ श्रीदेवी की मौत के बाद वो अपने सौतेले भाई बहन अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर के काफी करीब आ गयी है और उन्हें अपने भाई बहन से काफी प्यार और सपोर्ट मिला है।

श्रीदेवी प्रेयर मीट

जान्हवी कपूर ने इंटरव्यू में बताया की. ” हम जानते है भले ही हमारे बीच मतभेद रहे हो पर आखिरकार हम सब में एक ही खून है। मेरी माँ के निधन के बाद हर्ष भैया ( हर्षवर्धन कपूर ) अर्जुन भैया और अंशुला दीदी ने हमे काफी संभाला है और हर मोड़ पर हर वक्त साथ दिया है।

श्रीदेवी प्रेयर मीट

इससे पहले इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने ये भी कहा था की उनकी माँ श्रीदेवी ने उन्हें उनकी डेब्यू फिल्म से पहले सलाह भी दी थी और कहा था , ” घबराने की कोई बात नहीं है और ज्यादा सोचना नहीं है। तुमने अपनी पूरी म्हणत और ईमानदारी से काम किया है तो तुम जरूर सफल होंगे।

बॉलीवुड सेलेब्रिटी कपल्स के 5 आलिशान गिफ्ट्स जो आपके वैलेंटाइन गिफ्ट्स का अंदाज बदल देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।