‘फुले’ के बाद प्रतीक गांधी का नया प्रोजेक्ट – ‘बागी बेचारे’ से जुड़ी खास बातें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘फुले’ के बाद प्रतीक गांधी का नया प्रोजेक्ट – ‘बागी बेचारे’ से जुड़ी खास बातें

‘फुले’ के बाद ‘बागी बेचारे’ में प्रतीक का जलवा

‘फुले’ की सफलता के बाद प्रतीक गांधी अब ‘बागी बेचारे’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। सुमित पुरोहित के निर्देशन में बनी यह फिल्म समाज की बेतुकी सच्चाइयों को व्यंग्यात्मक अंदाज में पेश करती है।

‘फुले’ की सफलता के बाद अभिनेता प्रतीक गांधी एक बार फिर दर्शकों के सामने बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाले हैं। इस बार वे प्रसिद्ध लेखक और निर्माता सुमित पुरोहित के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बागी बेचारे’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म एक व्यंग्यात्मक कथा है जो समाज की बेतुकी सच्चाइयों को हल्के-फुल्के अंदाज में सामने लाती है।

abhashhaka bnaraja fasal malka parataka gathha c079d9a0b247093454f309833b57c22e

अभिषेक बनर्जी और फैजल मलिक की दमदार मौजूदगी

इस फिल्म में प्रतीक गांधी के साथ अभिषेक बनर्जी और फैजल मलिक भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। अभिषेक, जिन्होंने ‘पाताल लोक’ और ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का ध्यान खींचा, इस प्रोजेक्ट में अपनी अलग छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। वहीं, ‘पंचायत’ फेम फैजल मलिक भी इस फिल्म में खास भूमिका निभा रहे हैं।

प्रेरणादायक कहानी, सशक्त टीम

फिल्म ‘बागी बेचारे’ के लेखक दल में ‘मिर्जापुर’ जैसे लोकप्रिय शो के लेखक पुनीत कृष्णा भी शामिल हैं। वहीं, निर्देशन की कमान सुमित पुरोहित संभाल रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले ‘इनसाइड एज’ और ‘श्रीकांत’ जैसे प्रोजेक्ट्स लिखे हैं। यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म है, जो हास्य और व्यंग्य के ज़रिए सामाजिक मुद्दों पर नई दृष्टि देने का प्रयास करती है।

prateek

प्रतीक गांधी का नया अंदाज़

फिल्म को लेकर उत्साहित प्रतीक गांधी ने कहा, “इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास है। यह मुझे एक अभिनेता के रूप में बाजार के दबावों से बाहर निकालती है और कुछ नया करने की प्रेरणा देती है। यह कहानी सोचने पर मजबूर करती है और व्यंग्यात्मक शैली में गंभीर मुद्दों को छूती है।”

अमेरिका में SRK का इमोशनल पल, फैन को लगाया गले

मजबूत निर्माण टीम

फिल्म के निर्माता अश्वनी कुमार हैं, जिन्होंने ‘बंबई मेरी जान’ जैसे प्रोजेक्ट्स बनाए हैं, और देवांश पटेल इस प्रोजेक्ट के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं। फिल्म की थीम, कास्ट और निर्देशन इसे एक अनोखी और देखने लायक प्रस्तुति बनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।