इस हसीना के प्यार के कैद हुए प्रतीक बब्बर, प्रोसेस में है तलाक लेकिन अब हो गया इस एक्ट्रेस से प्यार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस हसीना के प्यार के कैद हुए प्रतीक बब्बर, प्रोसेस में है तलाक लेकिन अब हो गया इस एक्ट्रेस से प्यार

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर को लेकर इस वक़्त खबरों का बाजार गर्म है। उनकी लव लाइफ के चर्चे

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर को लेकर इस वक़्त खबरों का बाजार गर्म है। उनकी लव लाइफ के चर्चे अब पूरी दुनिया में हो रहे है। वैसे तो प्रतीक बब्बर शादीशुदा है, एक्टर साल 2019 में सान्या सागर के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। लेकिन सिर्फ एक साल बाद ही दोनों की शादी टूट गयी और दोनों अपने- अपने रास्ते हो लिए। हालांकि अभी तक इनका तलाक नहीं हुआ है।  
1661580324 139317
लेकिन अब प्रतीक बब्बर की ज़िन्दगी में बार फिर प्यार ने दस्तक दी है। खबरों की मानें तो प्रतीक बब्बर इन दिनों जिस हसीना को डेट कर रहे हैं वो ‘बार-बार देखो’ फिल्म की एक्ट्रेस हैं। जी हां, प्रतीक बब्बर फिर एक बार प्यार में हैं और इस बार एक एक्ट्रेस पर उनका दिल आ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रतीक एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी को डेट कर रहे हैं।
1661580346 277455941 312203497509988 1547109893717054059 n
खबरों की माने तो दोनों न सिर्फ एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं बल्कि पिछले कुछ वक्त में एक दूसरे के काफी करीब भी आ गए हैं। खबर तो ये भी है कि दोनों तकरीबन एक साल से लगातार एक- दूसरे के साथ टच में हैं। दोनों की मुलाकात फिल्म इंडस्ट्री के ही एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए हुई थी।
1661580558 275710013 985805692116646 7521282754111612992 n
रिपोर्ट के मुताबिक प्रतीक पहले ही अपने परिवार में प्रिया के बारे में बता चुके हैं। दोनों साथ में जिम जाते हैं और खबर ये भी है कि दोनों अपने रिश्ते को अभी लो प्रोफाइल ही रखना चाहते हैं क्योंकि प्रतीक का सान्या के साथ तलाक अभी प्रोसेस में है। 
1661580687 hhhh
अब देखना होगा कि एक्टर कब इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते है। वही, बात वर्कफ्रंट की करें तो प्रतीक ‘वो लड़की है कहां’ फिल्म में तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी संग नजर आएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।