प्रतीक बब्बर और सान्या सागर की अजीबोगरीब एक्सप्रेशन वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर मचा रही है धमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रतीक बब्बर और सान्या सागर की अजीबोगरीब एक्सप्रेशन वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर मचा रही है धमाल

बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर और उनकी पत्नी सान्या सागर इन दिनों अपनी अजीबोगरीब एक्सप्रेशन वाली तस्वीरों को लेकर

बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर और उनकी पत्नी सान्या सागर इन दिनों अपनी अजीबोगरीब एक्सप्रेशन वाली तस्वीरों को लेकर सुर्ख़ियों में है। अक्सर प्रतीक और सान्या अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहते है पर इस बार उन्होंने कुछ नया ट्राई किया है। ये तस्वीरें काफी वायरल भी हो रही है। 
1565954289 prateik babbar (8)
अजीबो गरीब एक्सप्रेशन वाली तस्वीरें हुए वायरल

1565954307 prateik babbar (7)

प्रतीक बब्बर और सान्या सागर अपनी शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें शेयर करते रहते है और इस बार भी सुर्ख़ियों में है। 
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है प्रतीक- सान्या

1565954325 prateik babbar (5)

प्रतीक बब्बर और सान्या सागर दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और आये दिन अपने अपडेट फैंस के साथ शेयर करते है। 
तस्वीरों में दिखाई दिया अलग अंदाज

1565954334 prateik babbar (6)

हाल ही में शेयर की गयी तस्वीरों में कोई कैप्शन नहीं दिया गया है पर उनके एक्सप्रेशन हाल बयां कर रहे है। 
एक दूसरे के साथ समय बिता रहे है प्रतीक- सान्या

1565954344 prateik babbar (3)

आपको बात दें इन दिनों सान्या और प्रतीक लॉस एंजिल्स में छुट्टियां मनाने गए हुए है और ये तस्वीरें वहीं की है 
शादी की तस्वीरें भी हुई थी वायरल

1565954361 prateik babbar (4)

प्रतीक बब्बर और सान्या सागर की शादी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में थी दोनों शादी में काफी मस्ती करते नजर आये थे।
प्रतीक की लॉग टाइम गर्लफ्रेंड थी सान्या

1565954376 prateik babbar (2)

लखनऊ में प्रतीक बब्बर और सान्या सागर की शादी हुई थी और ये शादी समारोह दो दिनों तक चला था। बता दें सान्या लम्बे समय से प्रतीक की गर्लफ्रेंड थी। 
धूमधाम से हुई थी शादी

1565954385 prateik babbar (9)

प्रतीक बब्बर और सान्या की शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत की मशहूर हस्तियों को निमंत्रण भेजे गए थे ।
फैशन डिज़ाइनर है सान्या सागर

1565954394 prateik babbar (1)

राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली सान्या सागर पेशे से फैशन डिज़ाइनर है। उन्होंने ने NIFT से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।