Pragya Jaiswal Saree Look: खूबसूरत साड़ी पहन प्रज्ञा ने कैमरे के सामने दिखाई हॉटनेस,देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pragya Jaiswal Saree Look: खूबसूरत साड़ी पहन प्रज्ञा ने कैमरे के सामने दिखाई हॉटनेस,देखें तस्वीरें

Snapinsta.app4708939681273351820478360547419273280361698n1080

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रज्ञा जैसवाल आए दिन अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अक्सर फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं।

Snapinsta.app4708996591100652807962848808641990568257468n1080

एक्ट्रेस का हर एक लुक इंटरनेट पर आते ही तेजी से वायरल होने लग जाता है।

Snapinsta.app4708940164689207992109987067031699331494680n1080

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के बीच साझा की हैं।

Snapinsta.app4709169489834177269647465718948377739359953n1080

इन फोटोज में उनका कातिलाना अवतार देखकर फैंस एक बार फिर से अपने होश खो बैठे हैं।

Snapinsta.app4709084614332589498571721434124548892248456n1080

एक्ट्रेस प्रज्ञा जैसवाल ने अपने करियर में अबतक 14 से ज्यादा फिल्मों, सीरियल और सीरीज में काम किया है।

Snapinsta.app47090057410900460395221218948294359813813115n1080

प्रज्ञा की हालिया फोटोशूट कराई गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस ने येलो कलर की बेहद ही खूबसूरत सिंपल साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वो बेहद ही स्टनिंग और हॉट नजर आ रही हैं।

खुले बाल, चेहरे पर प्यारी सी स्माइल और लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

jaiswalpragya17343486073524294014079325598715001496

एक्ट्रेस प्रज्ञा जैसवाल जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनकी हर एक फोटोज पर लाइक्स और कॉमेंट्स करते नहीं थकते हैं।

jaiswalpragya17343486073524294014146322556715001496

हालांकि इन फोटोज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। एक यूजर ने तस्वीरों पर कॉमेंट करते हुए लिखा है- टू मच हॉट। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है- यू लुक ग्लैमरस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।