50 साल की उम्र में फेमस कोरियोग्राफर Prabhu Deva बने पापा, दूसरी वाइफ ने दिया बेटी को जन्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

50 साल की उम्र में फेमस कोरियोग्राफर Prabhu Deva बने पापा, दूसरी वाइफ ने दिया बेटी को जन्म

पॉपुलर एक्टर और कोरियोग्राफर प्रभु देवा 50 साल की उम्र में पिता बन चुके हैं। उनकी दूसरी पत्नी

फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और कोरियोग्राफर प्रभु देवा इस समय खुशी के मारे सातवे आसमान पर हैं। उनके घर नया मेहमान आया है। 50 की साल की उम्र में कोरियोग्राफर पापा बन गए हैं, उनकी दूसरी वाइफ हिमानी सिंह ने बेटी को जन्म दिया है।  प्रभु देवा ने फिजियोथेरेपिस्ट हिमानी सिंह से साल 2020 में गुपचुप तरीके से शादी की थी। अब दोनों ने एक नन्ही परी का स्वागत किया है।
1686569262 prabhu deva turns 50 time to take a trip down the memory lane to stars 5 iconic works on his birthday
इस खबर की पुष्टि खुद टैलेंटेड डांसर प्रभु देवा ने खुद की है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि “हां, सर। ये सच है। मैं इस उम्र में फिर से पिता बन गया हूं। मैं बहुत खुश और कंप्लीट महसूस कर रहा हूं।” बता दें कि प्रभु देवा की पिछली शादी से दो बेटे हैं। मगर अब वो पहली बार बेटी के पिता बनकर काफी खुश और एक्साइटेड हैं।
1686569279 99833714
अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने आगे कहा, “मैंने पहले ही अपने काम के बोझ को कम कर दिया है। मुझे लगा कि मैं बहुत अधिक काम कर रहा था, बस इधर-उधर भाग रहा था … अब मेरा काम खत्म हो गया है। मैं अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं।” प्रभु देवा और हिमानी सिंह की शादी की खबरों ने पूरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था।
1686569287 prabhudeva100123 3
शादी के बाद कोरियोग्राफर पहली बार अपनी वाइफ के साथ 28 अप्रैल 2023 को चेन्नई के तिरुपति बालाजी मंदिर के पवित्र मंदिर में साथ नजर आए थे। इस दौरान प्रभु एक सफेद कुर्ते में एक वेष्टि के साथ दिखे थे। दूसरी ओर उनकी पत्नी ब्लू कलर के सलवार-सूट में सुंदर लग रही थीं। कपल को एक-दूसरे का हाथ थामे देखा गया था। दोनों तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी।
1686569273 ramaiya vastavaiya movie promotion girish taurani prabhu deva 40658
प्रभु ने पहली पत्नी का नाम लता था जिनसे उन्हें दो बेटे भी हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी शादी के 19 साल बाद लता से तलाक ले लिया। खबरों के मुताबिक, प्रभु की हिमानी से पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वो अपनी पीठ और पैरों में दर्द के बारे में उनसे सलाह लेने के लिए गए थे। पहली नजर में ही दोनों को प्यार हो गया था। शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।