परिवार संग तिरुपति मंदिर में माथा टेकने पहुंचे Prabhu Deva, सामने आई वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

परिवार संग तिरुपति मंदिर में माथा टेकने पहुंचे Prabhu Deva, सामने आई वीडियो

दरअसल सोशल मीडिया पर प्रभु देवा उनकी पत्नी और उनके न्यू बॉर्न बेबी का वीडियो वायरल हो रहा

अपने बेहतरीन डांस, हिट फिल्मे और शानदार परफॉरमेंस के लिए जाने जाने वाले प्रभु देवा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में दिखाई देते है। बता दे, पछले साल एक्टर की पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट काफी वायरल हो रही थी। खबरों के मुताबिक उन्होंने 47 साल की उम्र में  फिजियोथेरेपिस्ट हिमानी सिंह से दूसरी शादी कर ली है। 
1690452974 284971817 387846033123757 2051599615252469348 n
हलाकि इसको लेकर अभी तक प्रभु देवा की तरफ से कोई ऑफिशल कमेंट सामने नहीं आया है। लेकिन एक सच ये भी है कि प्रभु देवा इस बात को दुनिया से ज्यादा दिनों तक छुपा नहीं पाए। जिसके बाद प्रभु 50 साल की उम्र में फिर चौथी बार पिता बनने की खबरों को लेकर सुर्खियों में आए। वही अब हाल ही में प्रभु देवा और उनके न्यू बोर्न बेबी की वीडियो वायरल हो रही है।
1690452986 354276293 213075361633634 8207742505268606866 n
दरअसल सोशल मीडिया पर प्रभु देवा उनकी पत्नी और उनके न्यू बॉर्न बेबी का वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में वो पहली बार न्यू बॉर्न बेबी के साथ पहली बार तिरुपति मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान वो मंदिर में लाइन में खड़े हुए दिखाई दिए, जिसके बाद जब उन्होंने पैपराजी को देखा फिर उनके कैमरे में देखते हुए मुस्कुराते हुए दिखाई दिए।

वही आपकी जानकारी के लिए बता दे, प्रभु देवा जून के महीने में चौथी बार पिता बने है। वही 50 साल की उम्र में फिर पिता बनने की बात कर एक्टर ने कहा था कि मैं बेहद खुश हूँ कि आप 50 की उम्र में फिर से पिता बन रहा हूँ इससे मुझे बेहद ख़ुशी और संपूर्णता का एहसास हो रहा है। 

1690453058 353418400 779580987154745 7666677686898662052 n
बता दे, प्रभु देवा ने पहली शादी  रमालथ से की थी जिससे उन्हें तीन बच्चे हुए। वही शादी के 16 साल बाद उनका तलाक हो गया इसके बाद उन्होंने हिमानी सिंह से शादी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।