अपने बेहतरीन डांस, हिट फिल्मे और शानदार परफॉरमेंस के लिए जाने जाने वाले प्रभु देवा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में दिखाई देते है। बता दे, पछले साल एक्टर की पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट काफी वायरल हो रही थी। खबरों के मुताबिक उन्होंने 47 साल की उम्र में फिजियोथेरेपिस्ट हिमानी सिंह से दूसरी शादी कर ली है।
हलाकि इसको लेकर अभी तक प्रभु देवा की तरफ से कोई ऑफिशल कमेंट सामने नहीं आया है। लेकिन एक सच ये भी है कि प्रभु देवा इस बात को दुनिया से ज्यादा दिनों तक छुपा नहीं पाए। जिसके बाद प्रभु 50 साल की उम्र में फिर चौथी बार पिता बनने की खबरों को लेकर सुर्खियों में आए। वही अब हाल ही में प्रभु देवा और उनके न्यू बोर्न बेबी की वीडियो वायरल हो रही है।
दरअसल सोशल मीडिया पर प्रभु देवा उनकी पत्नी और उनके न्यू बॉर्न बेबी का वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में वो पहली बार न्यू बॉर्न बेबी के साथ पहली बार तिरुपति मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान वो मंदिर में लाइन में खड़े हुए दिखाई दिए, जिसके बाद जब उन्होंने पैपराजी को देखा फिर उनके कैमरे में देखते हुए मुस्कुराते हुए दिखाई दिए।
திருப்பதி ஏழுமலையான் கோவிலில் குடும்பத்துடன் சாமி தரிசனம் செய்த நடிகர் பிரபுதேவா#PrabhuDeva #Tirupati @PDdancing #DinakaranNews pic.twitter.com/DMsbXvbdAd
— Dinakaran (@DinakaranNews) July 21, 2023
वही आपकी जानकारी के लिए बता दे, प्रभु देवा जून के महीने में चौथी बार पिता बने है। वही 50 साल की उम्र में फिर पिता बनने की बात कर एक्टर ने कहा था कि मैं बेहद खुश हूँ कि आप 50 की उम्र में फिर से पिता बन रहा हूँ इससे मुझे बेहद ख़ुशी और संपूर्णता का एहसास हो रहा है।
बता दे, प्रभु देवा ने पहली शादी रमालथ से की थी जिससे उन्हें तीन बच्चे हुए। वही शादी के 16 साल बाद उनका तलाक हो गया इसके बाद उन्होंने हिमानी सिंह से शादी की।