ट्विटर पर मिला जबरदस्त रिस्पांस... फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने रिलीज होते ही जीता लोगों का दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्विटर पर मिला जबरदस्त रिस्पांस… फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने रिलीज होते ही जीता लोगों का दिल

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। संस्कृत एपिक रामायण

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म  ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। संस्कृत एपिक रामायण से एडेप्टेड ‘आदिपुरुष’ एक अपकमिंग मायथलॉजिकल फिल्म है, जिसे टी-सीरीज़ और रेट्रोफाइल्स ने प्रोड्यूस किया है और इसे 500 करोड़ के बजट में बनाया गया है। ओम रावत की एपिक रामायण बेस्ड फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। इसी के साथ  ‘आदिपुरुष’ की ओटीटी रिलीज को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है।
1686890312 344777497 952862282569193 5349699443164520473 n
आज फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ चर्चाओं में बनी हुई है तो वही सोशल मीडिया पर भी ‘आदिपुरुष’ को लेकर रिव्यूज आने शुरू हो गए तो चलिए जानते हैं कि यह 500 करोड़ के भारी-भरकम बजट से बनी लोगों को कैसी लगी?
1686890214 353551503 1296236044315252 5904543981021806726 n
एपिक रामायण बेस्ड फिल्म ‘आदिपुरुष’ लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई तो वहीं सुबह से ही प्रभास के फैंस सिनेमा घरों के बाहर नजर आ रहे हैं और फिल्म का जश्न मनाया जा रहा है वही प्रभास भी सोशल मीडिया पर ट्रेन कर रहे हैं इन सबके बीच फिल्म के रिलीज होते ही ट्विटर पर रिव्यूज भी आने शुरू हो गए।
1686890227 352962543 310773931288678 4983657954364194621 n
ट्विटर रिव्यू के मुताबिक लोगों को यह फिल्म काफी अच्छी लगी है बता दे, एक यूजर ने कमेंट करके लिखा- ‘आदिपुरुष’ शानदार फिल्म एक ग्रेट स्टोरी के साथ फुल एंड फुल रोंगटे खड़े कर देने वाले सींस सभी की एक्टिंग काफी शानदार है, तो वहीं दूसरे ने लिखा कास्टिंग भी अच्छे की गई है गाने भी बेहद अच्छे है।
1686890248 screenshot 7
1686890254 screenshot 4
1686890261 screenshot 3
तो कहने का मतलब कुल मिलाकर’आदिपुरुष’ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है तो वही है कई यूजर ने लिखा ‘आदिपुरुष’ अच्छी फिल्म है 3D इफेक्ट इसका बहुत बढ़िया है साथ ही प्रभात और कृति ने बहुत अच्छा काम इस पर ने किया है इसके गाने क्लाइमैक्स वीएफएक्स सब बहुत अच्छे हैं।
1686890269 screenshot 2
1686890274 screenshot 1
वही एक अन्य यूजर ने लिखा- ये फिल्म रामायण पर बेस्ड है जिसका पहला भाग आशाजनक था लेकिन दूसरे भाग में ये सपाट हो जाता है। तो वही कई अन्य यूजर ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।