बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। संस्कृत एपिक रामायण से एडेप्टेड ‘आदिपुरुष’ एक अपकमिंग मायथलॉजिकल फिल्म है, जिसे टी-सीरीज़ और रेट्रोफाइल्स ने प्रोड्यूस किया है और इसे 500 करोड़ के बजट में बनाया गया है। ओम रावत की एपिक रामायण बेस्ड फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। इसी के साथ ‘आदिपुरुष’ की ओटीटी रिलीज को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है।
आज फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ चर्चाओं में बनी हुई है तो वही सोशल मीडिया पर भी ‘आदिपुरुष’ को लेकर रिव्यूज आने शुरू हो गए तो चलिए जानते हैं कि यह 500 करोड़ के भारी-भरकम बजट से बनी लोगों को कैसी लगी?
एपिक रामायण बेस्ड फिल्म ‘आदिपुरुष’ लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई तो वहीं सुबह से ही प्रभास के फैंस सिनेमा घरों के बाहर नजर आ रहे हैं और फिल्म का जश्न मनाया जा रहा है वही प्रभास भी सोशल मीडिया पर ट्रेन कर रहे हैं इन सबके बीच फिल्म के रिलीज होते ही ट्विटर पर रिव्यूज भी आने शुरू हो गए।
ट्विटर रिव्यू के मुताबिक लोगों को यह फिल्म काफी अच्छी लगी है बता दे, एक यूजर ने कमेंट करके लिखा- ‘आदिपुरुष’ शानदार फिल्म एक ग्रेट स्टोरी के साथ फुल एंड फुल रोंगटे खड़े कर देने वाले सींस सभी की एक्टिंग काफी शानदार है, तो वहीं दूसरे ने लिखा कास्टिंग भी अच्छे की गई है गाने भी बेहद अच्छे है।
तो कहने का मतलब कुल मिलाकर’आदिपुरुष’ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है तो वही है कई यूजर ने लिखा ‘आदिपुरुष’ अच्छी फिल्म है 3D इफेक्ट इसका बहुत बढ़िया है साथ ही प्रभात और कृति ने बहुत अच्छा काम इस पर ने किया है इसके गाने क्लाइमैक्स वीएफएक्स सब बहुत अच्छे हैं।
वही एक अन्य यूजर ने लिखा- ये फिल्म रामायण पर बेस्ड है जिसका पहला भाग आशाजनक था लेकिन दूसरे भाग में ये सपाट हो जाता है। तो वही कई अन्य यूजर ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है।