बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। संस्कृत एपिक रामायण से एडेप्टेड ‘आदिपुरुष’ एक अपकमिंग मायथलॉजिकल फिल्म है, जिसे टी-सीरीज़ और रेट्रोफाइल्स ने प्रोड्यूस किया है और इसे 500 करोड़ के बजट में बनाया गया है। ओम रावत की एपिक रामायण बेस्ड फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है।
साथ ही फिल्म का फैंस बेसब्री से सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ ‘आदिपुरुष’ की ओटीटी रिलीज को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। अब लोग ये जानने को बेताब है कि यह मोस्ट अवेटेड फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है और कब?तो चलिए आपको बताते हैं ‘आदिपुरुष’ की ओटीटी रिलीज़ को लेकर सामने आई इस लेटेस्ट अपडेट के बारे में।
सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज हो रही है ‘आदिपुरुष’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 50 दिन बाद ही रिलीज किया जाएगा वही सामने आई कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कृति-प्रभास की फिल्म ने अपना ओटीटी पार्टनर भी लॉक कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म आदि पुरुष ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘अमेजॉन प्राइम वीडियोस’ पर रिलीज होगी।
मेकर्स ने इस फिल्म की शानदार डील 250 करोड रुपए में की है वही मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ‘आदिपुरुष’ ने रिलीज से पहले ही अपने म्यूजिक, सेटेलाइट सोंग्स विजुअल्स और अन्य डिजिटल राइट को बेचकर 432 करोड की भारी कमाई फिल्म रिलीज़ से पहले ही कर ली है।
बता दे, ओम रावत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ में कृति सेनन और प्रभास ने लीड रोल प्ले किया है। इस फिल्म में कृति ‘जानकी’ और प्रभास ‘राघव’ का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं इसी के साथ फिल्म में सनी सिंह, देवदत्त नाग, सैफ अली खान भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं।