काजल अग्रवाल और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘कन्नप्पा’ में प्रभास भी नजर आएंगे. फिल्म निर्माताओं ने फिल्म से प्रभास का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है. इसमें प्रभास ‘रुद्र’ के रोल में नजर आएंगे. विष्णु मांचू ने प्रभास का सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए फैंस को फिल्म में उनके शामिल होने की जानकारी दी. ‘कन्नप्पा’ के पोस्टर में प्रभास दिव्य अवतार ‘रुद्र’ की नजर आ रहे हैं.
कैसा है फिल्म का पहला लुक?
प्रभास का लुक फैंस को काफी शानदार लग रहा है। प्रभास ने अपने इस लुक को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिस पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। उन्होंने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘ॐ दिव्य संरक्षक ‘रुद्र’ॐ।’ प्रभास के लुक की बात करें तो वो लंबे बाल, माथे पर त्रिपुंड गले में रुद्राक्ष की माला पहने काफी अलग लग रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘रीबेल स्टार।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘इंडियन सिनेमा का स्टार।’ बता दें कि फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है।
अक्षय बने महादेव तो काजल बनीं माता पार्वती
प्रभास से पहले ‘कन्नप्पा’ से अक्षय कुमार और अभिनेत्री काजल अग्रवाल का फर्स्ट लुक भी निर्माताओं ने जारी किया था. फिल्म में अक्षय कुमार ‘महादेव’ के रूप में और काजल अग्रवाल माता पार्वती के किरदार में नजर आई थीं.
इसी साल रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल के साथ विष्णु मांचू, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुखुंधन, मधु, मोहनलाल, प्रभास महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे. ‘कन्नप्पा’ अक्षय कुमार की पहली तेलुगू फिल्म है. ‘कन्नप्पा’ की शूटिंग देश के कई हिस्सों के साथ ही न्यूजीलैंड में भी की गई है. फिल्म इस साल 25 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होगी.