साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में बाहुबली एक्टर के साथ बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाली है। प्रभास और दीपिका के अलावा इस साई-फाई मूवी में अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी अहम रोल में दिखाई देगें।
प्रभास और दीपिका की साथ पहली फिल्म प्रोजेक्ट के को लेकर फैंस के बीच अलग ही बज बना हुआ है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिग बजट फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ का ग्रैंड लॉन्च इवेंट अमेरिका के कॉमिक.कॉन में होने वाला है, जिसमें फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। मगर फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले ही मेकर्स ने बाहुबली के फैंस को एक बड़ा गिफ्ट दे दिया है।
दरअसल, मेकर्स ने फिल्म के लीड एक्टर प्रभास का फर्स्ट लुक रिलीज रिलीज कर दिया है। बाहुबली एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और इसी वजह से प्रभास का फर्स्ट लुक आते ही सोशल मीडिया वर्ल्ड में छा गया है। ‘प्रोजेक्ट के’ से प्रभास का फर्स्ट लुक प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हीरो का उदय होता है..अब से, गेम बदल जाता है. ये ‘प्रोजेक्ट के’ से रिबेल स्टार प्रभास है।”
डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ से प्रभास के फर्स्ट लुक की बात करें तो उनके बाल बढ़े हुए है और उनका लुक सुपरहीरो की तरह लग रहा है। एक बार फिर अपने फेवरेट एक्टर का ये दमदार अवतार में देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं। सोशल मीडिया पर भले ही प्रभास का ये लुक तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन इसे दर्शकों की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।
बताते चले कि फिल्म का टाइटल और ट्रेलर 20 और 21 जुलाई के दिन अमेरिका के कॉमिक कॉन में लॉन्च होने वाला है। ऐसे में साउथ सुपरस्टार प्रभास फिल्म की टीम और अपने दोस्त राणा दग्गुबाती के साथ अमेरिका पहुंच चुके हैं। मूवी के ग्रैंड इवेंट से पहले मेकर्स ने दोनों सितारों की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने का काम किया है।