प्रभास ने आदिपुरुष के मेकर्स से की फीस बढ़ाने की डिमांड, रकम जान आपके भी उड़ जायेंगे होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रभास ने आदिपुरुष के मेकर्स से की फीस बढ़ाने की डिमांड, रकम जान आपके भी उड़ जायेंगे होश

प्रभास फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नज़र आने वाले है। इस फिल्म को लेकर फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे

प्रभास साउथ इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक है। एक्टर ने बाहुबली फिल्म से पूरी दुनिया में अपनी एक्टिंग का झंडा गाड़ दिया था। वही अब प्रभास फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नज़र आने वाले है। इस फिल्म को लेकर फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस फिल्म में प्रभास का लुक और करैक्टर ऐसा है कि लोगो वो ज़रूर पसंद आएगा। लेकिन अभी फिल्म की रिलीज़ में काफी वक़्त है। 
1655883569 free prabhas images
वही अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर एक्टर के फैंस को भी बड़ा झटका लगेगा जैसे आदिपुरुष के मेकर्स को लगा है। बता दे, फिल्म की शूटिंग तेजी से पूरी की जा रही थी लेकिन इसी बीच मेकर्स के लिए एक हिला देने वाली खबर आई है जो जिसके बाद फिल्म का बजट गड़बड़ा सकता है।
1655883580 movie 2559 adipurush photos images 3091
दरअसल, हुआ ये है कि फिल्म की शूटिंग आधी से ज्यादा खत्म होने के बाद प्रभास ने अचानक अपनी फीस बढ़ाने की बात कह दी है। रिपोर्ट्स की माने तो पहले प्रभास की फीस 90 से 100 करोड़ रुपये के बीच तय की गई थी, जो अपने आप में एक बड़ी रकम है। लेकिन अब एक्टर ने अपनी फीस में और बढ़ोतरी की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि प्रभास की फीस अब पहले से बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दी है जिसके बाद मेकर्स शॉक में हैं। 
1655883895 hd wallpaper prabhas actor adipurush darling deepika hindi poojahegde radheshyam saaho shraddha telugu
प्रभास के इस तरह अचानक फीस बढ़ाने की वजह से मेकर्स कनफ्यूज हैं क्योंकि उन्हें फिल्म की पूरा बजट ही रिवाइज करके 25 प्रतिशत तक और ज्यादा बढ़ाना पड़ेगा। मेकर्स के लिए प्रभास का इस तरह से फीस बढ़ाना इसलिए भी शॉकिंग है क्योंकि उनकी पिछली फिल्म ‘राधे श्याम’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान रावण का रोल प्ले कर रहे हैं और इसके लिए उनकी हाइट को 8 फुट तक बढ़ाकर दिखाया जाएगा। मेकर्स का प्लान है कि फिल्म में रावण को इस फिल्म में उस तरह दिखाया जाए जैसा आज तक किसी भी टीवी शो या फिल्म में नहीं दिखाया गया है। वही फिल्म में रामायण की कहानी को बिलकुल अलग अंदाज में पेश क राम, रावण और हनुमान को लार्जर दैन लाइफ अवतार में दिखाया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।