Prabhas और Deepika की जोड़ी को देखने के लिए फैंस को करना होगा इंतजार, Project K की रिलीज डेट आई सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Prabhas और Deepika की जोड़ी को देखने के लिए फैंस को करना होगा इंतजार, Project K की रिलीज डेट आई सामने

साउथ सुपरस्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के की रिलीज डेट का मेकर्स

साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी फिल्म बाहुबली के बाद पैन इंडिया स्टार बन गए हैं। प्रभास के फैंस एक्टर को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल प्रभास की सालार और आदिपुरुष रिलीज होने वाली है। वहीं, अब प्रभास की मच अवेटेड फिल्म प्रोजेक्ट के को लेकर नया अपडेट सामने आया है जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
1676720176 prabhas to have a posh guest house b 0812210427
प्रोजेक्ट के में प्रभास के साथ पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी। इस फिल्म में दीपिका के अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में नजर आएंगे। खबरें है कि इस फिल्म में एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी आइटम सॉन्ग में अपने डांस का जलवा बिखेरती दिखेंगी। 
1676720247 209624942 347223666861082 5227758130690483342 n
प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर प्रोजेक्ट के का पोस्टर से तो मेकर्स पहले ही पर्दा उठा चुके हैं। मगर अब मेकर्स ने शिवरात्री के मौके पर फैंस को तोहफा दिया है। मेकर्स ने फिल्म का नया और अब तक का सबसे जबरदस्त फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा हट गया है। फिल्म इस साल रिलीज नहीं हो रही है।
1676720093 331264087 915444556570486 8602859898447324843 n
प्रभास और दीपिका को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार कर पड़ेगा। प्रोजेक्ट के अगले साल संक्रांति के मौके पर 12 जनवरी 2024 के दिन देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर पहले से ही फैंस के बीच अलग ही बच बना हुआ है और अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गई है।
1676720262 325468424 1082296129257463 1177789224834612633 n
बता दें कि प्रोजेक्ट के को नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक नाग अश्विन बना रहे हैं। प्रोजेक्ट के से पहले नाग अश्विन अभिनेत्री कीर्थि सुरेश स्टारर महानती जैसी क्लासिकल हिट फिल्म दे चुके हैं। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। ये निर्देशक नाग अश्विन की टॉप क्लास साई फाई पैन इंडिया रिलीज फिल्म है।
1676720328 untitled project
कहा जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने करोड़ों रुपये खर्च किए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ को बनाने में मेकर्स ने करीब 500 करोड़ रुपये खर्चे हैं। सुपरस्टार प्रभास की फिल्म में हैवी ग्राफिक्ल वर्क का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी वजह से फिल्म के बजट में बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।