लेटेस्ट तस्वीरों की वजह से बॉडी शेमिंग का शिकार हुए प्रभास, यूजर ने कहा- ‘ये बाहुबली नहीं हो सकता’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लेटेस्ट तस्वीरों की वजह से बॉडी शेमिंग का शिकार हुए प्रभास, यूजर ने कहा- ‘ये बाहुबली नहीं हो सकता’

हाल ही में प्रभास को मुंबई में पैपराजी ने बीते दिनों अपने कैमरे में कैद किया। इस दौरान

साउथ सुपरस्टार प्रभास ने ‘बाहुबली’ के जरिए एक नया इतिहास रचा है। प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। प्रभास अपनी इस फिल्म की तैयारियों में जुटै हैं। ‘आदिपुरुष’ को लेकर लगातार नई खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच अब प्रभास की कुछ तस्वीरें चर्चा में बनीं हैं। 
1630131092 161170
हाल ही में प्रभास को मुंबई में पैपराजी ने बीते दिनों अपने कैमरे में कैद किया। इस दौरान की उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटोज में आप देख सकते हैं कि प्रभास गाड़ी में बैठे दिख रहे हैं। वहीं इस फोटो में एक्टर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी नजर आ रही हैं। लेकिन तस्वीर के सामने आते ही प्रभास बॉडी शेमिंग को लेकर ट्रोल होने लगे हैं। 
1630131134 bgtrtg
1630131144 fw4t
1630131155 vfer
एक यूजर ने कहा- ‘पहले मुझे लगा यह प्रभास का पिता है।‘ एक अन्य ने कहा- ‘ऐसा लग रहा प्रभास 65 साल के हो चुके हैं।‘ एक यूजर ने कमेट किया- ‘तू खुद बड़ा पाव बन गया है प्रभास।‘ एक ने कहा- ‘किसी ने दो घंटे पानी में भिगो दिया बाहुबली को।‘ वहीं कई यूजर ने तो यह भी कहा कि बिना मेकअप के प्रभास की असलियत दिखने लगी।   
 जहां कई यूजर्स ने प्रभास को ट्रोल किया वहीं कई उनके समर्थन में भी उतरे और बॉडी शेमिंग कमेंट करने वालों को खरी-खोटी सुनाई। 
1630131112 prabhas 2 story 3647 102317105910
ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन हैं। रामायण की कहानी पर बन रही इस फिल्म में प्रभास राम की भूमिका में हैं। सैफ अली खान रावण का किरदार कर रहे है और कृति सेनन सीता की भूमिका निभाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट 350 करोड़ से 400 करोड़ के बीच होगा। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।