ऋतिक और दीपिका की राम - सीता जोड़ी के अपोजिट रावण बनने को तैयार है बाहुबली फेम 'प्रभास', जानिये पूरी खबर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋतिक और दीपिका की राम – सीता जोड़ी के अपोजिट रावण बनने को तैयार है बाहुबली फेम ‘प्रभास’, जानिये पूरी खबर

हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म छिछोरे फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी महाकाव्य रामायण पर फिल्म बनाने जा रहे

साउथ के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास ने फिल्म बाहुबली से जबरदस्त लोकप्र्रियता हासिल की थी और अब फिल्म साहो से बॉलीवुड में भी शानदार डेब्यू कर लिया है। अब एक बड़ी आ रही हैं जिसके मुताबिक़ प्रभास जल्द बॉलीवुड में नेगेटिव किरदार निभाते नजर आ सकते है। 
1568795464 01
जी हां हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म छिछोरे फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी महाकाव्य रामायण पर फिल्म बनाने जा रहे है और इस अति महत्वकांशी फिल्म में रावण के रोल के लिए प्रभास को कांटेक्ट किया गया है। 
1568795481 6
हालांकि इस महाकाव्य फिल्म की टीम ने अभी इन सभी ख़बरों को नकार दिया है और फिल्म के निर्देशक का कहना है कि अभी फिल्म की स्टारकास्ट फाइनल नहीं की गयी है और फिलहाल प्रोजेक्ट का मूल्यांकन करना बाकी है।
1568795522 66
इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि प्रभास की लोकप्रियता को भुनाने के लिए निर्माताओं ने उन्हें इस फिल्म में लेने का मन बनाया है। प्रभास अब सिर्फ साउथ नहीं बल्कि हर वर्ग के भारतीय दर्शक की पसंद है। साथ ही ये खुलासा भी हुआ है कि यह फिल्म 600 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट पर बन रही है। 
1568795612 99
खबर के मुताबिक़ ये फिल्म बॉलीवुड में अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। सूत्र ने ये भी कहा, “यह फिल्म भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। इसलिए उन्होंने पहले ही प्रभास को आइडिया दे दिया। टीम चाहती है कि बाहुबली स्टार रावण के रूप में स्क्रीन  पर आए क्योंकि उन्हें लगता है कि वह चरित्र में अधिक योगदान दे सकते है। 
1568795622 02
निर्माताओं को यह भी लगता है कि प्रभास रावण की भूमिका के लिए परफेक्ट है और उनकी फिजीक और हावभाव उन्हें इस किरदार के लिए सबसे अच्छी चॉइस  बनाते  है। हाल ही में ये ख़बर भी सामने आयी थी कि फिल्म में भगवान राम के किरदार के लिए ऋतिक और सीता की भूमिका के लिए दीपिका पादुकोण के नाम पर मुहर लगी है। 
1568795628 04
फिल्म निर्माताओं ने अभी बातचीत शुरू की है और प्रभास और उनकी टीम यह तय करेगी कि वे फिल्म करना चाहते हैं या नहीं। फिल्म के निर्देशक  नितेश आडवाणी का कहना है समय आने पर वो फिल्म के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही बॉलीवुड और फैंस के बीच रामायण-श्रृंखला में पहली बार ऋतिक और दीपिका के साथ आने को  लेकर भी काफी चर्चा है।
1568795638 05

 बिग बॉस का सीजन 13 में बतौर कंटेस्टेंट भाग लेगा ये मशहूर यूट्यूब स्टार, मिलेगा कंट्रोवर्सी का डबल डोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।