प्रभास और रणवीर हुए भारत के 10 सबसे प्रभावशाली कलाकारों में शुमार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रभास और रणवीर हुए भारत के 10 सबसे प्रभावशाली कलाकारों में शुमार

NULL

जी हाँ हम बात कर रहे है ‘बाहुबली’ प्रभास और ‘बाजीराव’ रणवीर सिंह के बारे में जिन्हें हाल ही में भारत की 10 सबसे प्रभावशाली कलाकारों की लिस्ट में शामिल किया गया है।  विश्व में जानी-मानी फैशन पत्रिका ‘GQ’ के एक सर्वे में पाया गया हाल के दिनों में प्रभास और रणवीर ने दुनिया भर में अपनी कलाकारी का डंका बजा दिया है और भारत के सबसे चमकदार सितारे में शामिल होना उनका हक़ बनता है।

11 18प्रभास को बाहुबली -1 में काम करने के बाद पुरे भारत में शोहरत मिली थी और फिर बाहुबली – 2 में तो उनकी सफलता और शोहरत ने सीमायें तोड़कर विश्व स्तर पर उन्हें पहचान दिलाई।

12 20साउथ इंडियन सिनेमा के सीमित दायरे से बाहर आकर प्रभास ने अपने अभिनय के दम पर जो मुकाम हासिल किया है वो काबिलेतारीफ है। आज जिस शीर्ष तक वो पहुंचे है बेशक उनसे बाहुबली टीम को भी श्रेय जाता पर प्रभास का टैलेंट भी उतना ही प्रशंसा का हकदार है। उम्मीद है प्रभास आगे भी इसी तरह अपनी चमक कायम रखेंगे और भारतीय सिनेमा को और भी नए आयाम देने में मदद करेंगे।

13 17रणवीर सिंह, आज ये बॉलीवुड स्टार किसी परिचय का मोहताज नहीं है। एक चॉकलेटी बॉय की छवि से निकल कर बाजीराव बनने तक का सफर इस कलाकार के लिए काम मुश्किलों भरा नहीं रहा। अपने करियर में एक के बाद एक असफलता ने इस अभिनेता ही काबिलियत को और निखारा और हमे ‘बाजीराव’ के रूप में एक बेहतरीन अभिनेता दिया।

14 18फिलहाल रणवीर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में बिजी है और उम्मीद की जा रही है ये फिल्म रणवीर के फ़िल्मी करियर को नयी बुलंदियों तक ले जायेगी। आज रणवीर सबसे प्रभावशाली कलाकारों की श्रेणी में इसलिए भी आते है क्योंकि उनका स्टाइल भारत में ट्रेंड बन जाता है , अपनी बढ़ती फैन फॉलोविंग के चलते ये स्टार आज बॉलिवुड के सफल सितारों की श्रेणी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।