इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष आखिरकार अब दर्शकों के सामने आ चुकी हैं। फिल्म के देखने पहले दिन ही भारी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं। साथ ही फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं। बता दे की फिल्म को लेकर काफी समय से क्रेज बना हुआ हैं। फिल्म के टीज़र रिलीज के बाद से दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन इसी बीच अब फिल्म के पुरे स्टार कास्ट को एक बड़ा झटका लग चूका हैं। जिसकी शायद कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास और कृति सेनॉन की मूवी ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में रिलीज के कुछ ही पल बाद इंटरनेट पर लीक हो गई। बताया जा रहा है कि फिल्म तमिलरॉकर्ज, फिल्मीजिला, मूवीजरूल्ज जैसी कई पायरेसी वेबसाइट पर उपलब्ध है। दर्शक वहां न केवल फिल्म को देख सकते हैं बल्कि उसे फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हैं। दुख की बात तो यह है कि प्रभास और कृति सेनॉन की मूवी एचडी क्वालिटी में ऑनलाइन लीक हुई है। पायरेसी वेबसाइट पर ‘आदिपुरुष’ 1080p, 720p जैसे HD में उपलब्ध है। ऐसे में फिल्म के बिजनेस को तगड़ा झटका लग सकता है।
बता दे की पहले ही दिन फिल्म बम्पर कमाई करती दिख रही हैं। जहां फिल्म के शुरूआती रुझान देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है की फिल्म आदिपुरुष कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं। जिनमे पठान और केजीएफ 2 जैसी मूवीज शामिल हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी दमदार हुई थी। जिससे फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने ही काफी उमीदे जताई जा रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओपनिंग डे पर प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।
दर्शकों का बेशुमार प्यार इस फिल्म को इस साल ही हिट मूवी की लिस्ट में भी शामिल कर सकता हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि आदिपुरुष को लोग कितना प्यार देते है और ये मूवी कैसा परफॉर्म करती है।