अपनी अगली फिल्म के लिए प्रभास और अनुष्का ने ली हिन्दी की ट्रेनिग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी अगली फिल्म के लिए प्रभास और अनुष्का ने ली हिन्दी की ट्रेनिग

NULL

बाहुबली फिल्म जगत की अब तक की एक सुपर-डुपर हिट फिल्म रही है जिसको लोगों ने भी बहुत पसंद किया है जिसने भारत में तो कमाई के सारे रिकार्ड तोड़े ही साथ-ही टॉलीवुड में भी अपनी शानदार प्रदर्शन दिया।

1 132

बाहुबली की बड़ी सफलता के बाद और हाल ही में दूसरी कड़ी महासफलता के बाद अब तेलुगु सिनेमा से निकलकर प्रभास औैर अनुष्का शेट्टी की रुमानी जोड़ी अब हिन्दी सिनेमा में फिर से अपना जादू दिखाने के लिए तैयार हो गए। और हैदराबाद से मिल रही इन खबरों के अनुसार दोनों इन दिनों हिन्दी सीखने में काफी बीजी हो गए है।

1 126

इसके लिए दोनो ने ही हिन्दी टीचर से ट्रेनिग लेनी भी शुरू कर दी है। यह सब अगली फिल्म साहो की तैयारी के लिए किया जा रहा है । जो तेलुगु के साथ हिन्दी में भी बन रही है। बाहुबली तो बनाने के बाद उसे हिन्दी में डब किया था लेकिन साहो को तेलुगु और हिन्दी दोनों में ही बनाया जा रहा है प्रभास और अनुष्का इस फिल्म के लिए हिन्दी सिखने की तैयारी कर रहें है।

1 127

साहो की डबिंग प्रभास और अनुष्का दोनों खुद ही करना चाहते है । अनुष्का ने इस खबर की पुष्टिï कर दी है । उन्होंने बोला की वह बहुत समय से हिन्दी फिल्म करना चाहती थी । अनुष्का ने बताया की रोहित शेट्टïी की फिल्म सिंघम पहले उन्हें ऑफर कि गई थी । लेकिन उनके साथ बात नहीं बन पायी थी और फिर वह रोल काजल अग्रवाल को मिल गया था । खबरो के अनुसार अनुष्का ने ज्यादा फीस मांग ली थी ।

1 128

साहो की शूटिंग हैदाराबाद के साथ मुबंई और हॉन्गकॉन्ग में भी की जाएगी । इस फिल्म में दोनों आधुनिक प्रेमी का रोल निभाएंगे । इस फिल्म में 3रोमंटिक गाने भी हैं असल जिंदगी में दोनों के साथ रहने की अफवाहें आती रहती हैं।

1 129

बाहुबली के बाद यह कहा जा रहा था कि प्रभास यश राज की धूम 4 में नजर आ सकतें हैं। लेकिन प्रभाव से मना कर दिया था। बाहुबली फिल्म की हिन्दी में मार्केटिंग करण जौहार की कंपनी धर्र्मा प्रोडक्शन ने की थी और यह खबरें आ रही थी।

1 131 प्रभास और अनुष्का को लेकर करण जौहार की कंपनी फिल्म बनाएगी। लेकिन बात नहीं बनी क्योंकि प्रभास चाहते थे कि करण जौहर खुद इस फिल्म का निर्देशन करें बल्कि करण जौहर किसी और को इस फिल्म का निर्देशन दें रहे थे।

1 130

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।