Trance Of Kubera: बिना डायलॉग के 'कुबेर' टीजर ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Trance of Kubera: बिना डायलॉग के ‘कुबेर’ टीजर ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

बिना डायलॉग का टीजर सोशल मीडिया पर छाया

धनुष और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘कुबेर’ का बिना डायलॉग वाला टीजर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। 2 मिनट 7 सेकंड के इस टीजर में दमदार एक्शन और भावनात्मक दृश्य हैं, जो दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। नागार्जुन भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। 20 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने की उम्मीद है।

धनुष ( Dhanush) और रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandana) की फिल्म ‘कुबेर’(kubera) का टीजर रिलीज ( Teaser Release) होते ही सोशल मीडिया (Social Media) पर धमाल मचा दिया है। 2 मिनट 7 सेकंड लंबे इस टीजर में कोई डायलॉग नहीं है, फिर भी इसकी दमदार एक्शन सीन्स और भावनात्मक दृश्य दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। इस अनोखे अंदाज में रिलीज हुआ टीजर ( Teaser) फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है और कई लोगों ने इसे “शानदार” और “कुछ बड़ा आने वाला है” कहा है। फिल्म में धनुष (Dhanush) और रश्मिका ( Rashmika Mandana) के अलावा साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन (South Superstar Nagarjuna) भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘कुबेर’ (kubera) 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है। बिना डायलॉग के टीजर (Teaser) में सिर्फ एक्शन और एक्टिंग के दम पर कहानी को इतनी प्रभावशाली तरीके से पेश करना मेकर्स की बेहतरीन योजना दिखाता है। इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस ( Box Office) पर बड़ा धमाका होने की उम्मीद की जा रही है।

Kubera

धनुष और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘कुबेर’ का टीजर हुआ रिलीज

धनुष ( Dhanush) और रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandana) की अपकमिंग फिल्म (Upcoming Film) ‘कुबेर’ (Kubera) का टीजर रिलीज (Teaser Release) होते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया है। 2 मिनट 7 सेकंड के इस टीजर (Teaser) में कोई भी डायलॉग नहीं है, लेकिन इसकी कहानी और एक्शन सीन्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस अनोखे अंदाज में रिलीज हुआ टीजर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Kubera

टीजर का खास अंदाज और दर्शकों की प्रतिक्रिया

‘कुबेर’ के इस टीजर में एक्शन और इमोशन्स का जबरदस्त मेल देखने को मिला है। डायलॉग्स के बिना भी फिल्म का मिजाज साफ झलक रहा है। फैंस ने इस अनोखी प्रस्तुति की जमकर तारीफ की है। सोशल मीडिया पर लोग इसे “शानदार,” “कुछ बड़ा आने वाला है” और “धनुष का कमाल” कहकर तारीफ कर रहे हैं। टीजर ने फिल्म के प्रति उत्सुकता और उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

Kubera

कब रिलीज होगी ‘कुबेर’?

फिल्म ‘कुबेर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में धनुष और रश्मिका के अलावा साउथ के मशहूर अभिनेता नागार्जुन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी, एक्शन और स्टार कास्ट को देखते हुए बॉक्स ऑफिस पर इसका अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों का जलवा, जानें रविवार की कमाई

Kubera

फिल्म की खासियत

‘कुबेर’ का टीजर बिना डायलॉग के अपनी कहानी बयां करता है, जो दर्शकों के लिए एक नया और दिलचस्प अनुभव साबित होगा। धनुष और रश्मिका की केमिस्ट्री भी इस फिल्म की बड़ी ताकत मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।