वेडिंग सीजन में महिलाएं अपनी साड़ी से लेकर डिजाइनर लहंगों तक,हर चीज पर खास ध्यान दे रही हैं। लहंगे और साड़ियों की शॉपिंग के दौरान इनके कलर और एंब्रॉएड्री पर खास तवज्जो दी जाती है, वहीं इन ड्रेसेस को खूबसूरत बनाने वाली एक्सेसरीज को लेकर भी महिलाएं काफी कॉन्शस रहती हैं।
कुछ साल पहले तक साड़ी और लहंगे के साथ क्लच कैरी करने का फैशन जोर पकड़ रहा था, लेकिन पिछले कुछ समय में पोटली बैग की दीवानगी बढ़ती जा रही है।
पोटली बैग के साथ अच्छी बात ये है कि इनमें कई तरह की वैराएटी उपलब्ध है और अपने बजट के हिसाब से हर प्राइस रेंज में इन्हें खरीदा जा सकता है। गोटा, जरदोजी, सीक्वेंस, पर्ल, डायमंड, क्रिस्टल, बीड्स, मिरर जैसी कई तरह की वैराएटी में पोटली बैग उपलब्ध हैं।
अगर आप शादी और उससे जुड़े फंक्शन्स जैसे कि रिसेप्शन, हल्दी, मेहंदी आदि के लिए पोटली बैग के लेटेस्ट डिजाइन तलाश रही हैं तो इन एक्ट्रेसेस के पोटली बैग्स से ले सकती हैं
सोनाक्षी का यह ब्लैक पोटली बैग अमिया डिजाइन वाला है, जिस पर गोल्डन एम्ब्रॉएडरी वर्क है। इस तरह के पोटली बैग दुलहन अपनी शादी के दिन भी कैरी कर सकती हैं।
गीता बसरा का यह मैट गोल्ड पोटली बैग हर आउटफिट के साथ जंचेगा। यह काफी सोबर लुक में है। इसको किसी पार्टी या वेडिंग फंक्शन में कैरी कर आप स्टालिश दिख सकती हैं।
अंशुला कपूर का यह डल गोल्ड पोटली बैग उनके लिए सही है, जिन्हें ब्लिंग पसंद नहीं आता है। कई मौको पर लड़कियां ज्यादा चमक पसंद नहीं करतीं।
काजोल ने अपनी प्लेन पिंक साड़ी के साथ मिरर वर्क वाले इस पोटली बैग को कैरी किया। यह क्लासी और सोबर लुक में है। जरूरी नहीं है आप मैचिंग पोटली बैग ही कैरी करें।
शिल्पा शेट्टी के इस पोटली बैग पर ज्योमेट्रिक डिजाइन के साथ मिरर वर्क है, जो उनकी साड़ी से मैच कर रहा है। आप चाहें तो लहंगे या शरारा सूट के साथ इस तरह का पोटली बैग ले सकती हैं।