Potli Designs: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन 5 पोटली बैग्स से लीजिए इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Potli Designs: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन 5 पोटली बैग्स से लीजिए इंस्पिरेशन

theshilpashetty170867249433089071657308990461904097264 1

वेडिंग सीजन में महिलाएं अपनी साड़ी से लेकर डिजाइनर लहंगों तक,हर चीज पर खास ध्यान दे रही हैं। लहंगे और साड़ियों की शॉपिंग के दौरान इनके कलर और एंब्रॉएड्री पर खास तवज्जो दी जाती है, वहीं इन ड्रेसेस को खूबसूरत बनाने वाली एक्सेसरीज को लेकर भी महिलाएं काफी कॉन्शस रहती हैं।

anshulakapoor17258917123453352435711117611190479093

कुछ साल पहले तक साड़ी और लहंगे के साथ क्लच कैरी करने का फैशन जोर पकड़ रहा था, लेकिन पिछले कुछ समय में पोटली बैग की दीवानगी बढ़ती जा रही है।

aslisona172093064634117359977051799021097866395 1

पोटली बैग के साथ अच्छी बात ये है कि इनमें कई तरह की वैराएटी उपलब्ध है और अपने बजट के हिसाब से हर प्राइस रेंज में इन्हें खरीदा जा सकता है। गोटा, जरदोजी, सीक्वेंस, पर्ल, डायमंड, क्रिस्टल, बीड्स, मिरर जैसी कई तरह की वैराएटी में पोटली बैग उपलब्ध हैं।

geetabasra17010631033245074969361249043329359970

अगर आप शादी और उससे जुड़े फंक्शन्स जैसे कि रिसेप्शन, हल्दी, मेहंदी आदि के लिए पोटली बैग के लेटेस्ट डिजाइन तलाश रही हैं तो इन एक्ट्रेसेस के पोटली बैग्स से ले सकती हैं

aslisona171566460033673717106691834761097866395 1

सोनाक्षी का यह ब्लैक पोटली बैग अमिया डिजाइन वाला है, जिस पर गोल्डन एम्ब्रॉएडरी वर्क है। इस तरह के पोटली बैग दुलहन अपनी शादी के दिन भी कैरी कर सकती हैं।

geetabasra16952872323196623448888711026329359970

गीता बसरा का यह मैट गोल्ड पोटली बैग हर आउटफिट के साथ जंचेगा। यह काफी सोबर लुक में है। इसको किसी पार्टी या वेडिंग फंक्शन में कैरी कर आप स्टालिश दिख सकती हैं।

anshulakapoor17258917123453352435593601286190479093

अंशुला कपूर का यह डल गोल्ड पोटली बैग उनके लिए सही है, जिन्हें ब्लिंग पसंद नहीं आता है। कई मौको पर लड़कियां ज्यादा चमक पसंद नहीं करतीं।

Snapinsta.app39347070968621110872049958103782095679322449n1080

काजोल ने अपनी प्लेन पिंक साड़ी के साथ मिरर वर्क वाले इस पोटली बैग को कैरी किया। यह क्लासी और सोबर लुक में है। जरूरी नहीं है आप मैचिंग पोटली बैग ही कैरी करें।

theshilpashetty170867249433089071657224774241904097264 1

शिल्पा शेट्टी के इस पोटली बैग पर ज्योमेट्रिक डिजाइन के साथ मिरर वर्क है, जो उनकी साड़ी से मैच कर रहा है। आप चाहें तो लहंगे या शरारा सूट के साथ इस तरह का पोटली बैग ले सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।