पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म ‘Luckyman’ का पोस्टर रिलीज, भगवान के अवतार में दिखेंगे दिवंगत एक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म ‘Luckyman’ का पोस्टर रिलीज, भगवान के अवतार में दिखेंगे दिवंगत एक्टर

तमिल रोम-कॉम की हिट ‘ओह माई कदवुले!’ की आधिकारिक रीमेक ‘लकीमैन’, कन्नड़ सिनेमा के सभी संरक्षकों के लिए

कन्नड़ फिल्म ‘लकीमैन’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार की उन फिल्मों में से है, जिनमें उन्होंने आखिरी बार काम किया है। आपको बता दें कि ‘लकीमैन’ तमिल फिल्म ‘ओह माय कडावुले’ का आधिकारिक रीमेक है। दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार को इस फिल्म में एक कैमियो के तौर पर देखा जाएगा।  पहले उनका छोटा सा कैमियो था, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। 
1640949590 puneeth rajkumar 7
इसके अलावा, पुनीत राजकुमार फिल्म में लेजेंड डांसर प्रभुदेवा के साथ पैर से पैर हिलाते हुए भी नजर आने वाले हैं, जिसे देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। फिल्म का निर्देशन अभिनेता-कोरियोग्राफर नागेंद्र प्रसाद ने किया है। फैंस के बीच और उत्साह जगाने के लिए निर्माताओं ने नए साल की शुरुआत से पहले फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। 


लकीमैन फिल्म में डार्लिंग कृष्णा, संगीता श्रींगेरी और रोशनी प्रकाश मुख्य भूमिका में हैं। कृष्णा पहले भी पुनीत राजकुमार के साथ फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनका पुनीत के साथ बहुत ही अच्छा रिलेशन था। दोनों ने साथ में फिल्म जैकी और हुडुगारु जैसी फिल्मों में काम किया है। फिलहाल, कृष्णा ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म लकीमैन के लिए डबिंग शुरू की है। 

1640949599 puneeth rajkumar
फिल्म का जो फर्स्ट लुक सामने आया है उसमें आप अभिनेता कृष्णा और संगीता को वेडिंग ड्रेस में देख सकते हैं और इस पोस्टर में पुनीत राजकुमार एक बहुत ही अलग तरह के अवतार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर को टैगलाइन दी गई है- God is arriving soon. इस टैगलाइन और पुनीत राजकुमार को देखकर लग रहा है कि वो फिल्म में एक भगवान के तौर पर दिखने वाले हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।