सुशांत केस के बाद रिया चक्रवर्ती की फिल्म चेहरे का पोस्टर रिलीज़, एक्ट्रेस फिर दिखी गायब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशांत केस के बाद रिया चक्रवर्ती की फिल्म चेहरे का पोस्टर रिलीज़, एक्ट्रेस फिर दिखी गायब

चेहरे मिस्ट्री-थ्रिलर फ़िल्म है। फ़िल्म का दूसरा पोस्टर सामने आया है। आपको बता दे लेकिन इस बार भी

बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार एक फिल्म में दिखाई देने वाले है। जल्द ही दर्शको को अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की फ़िल्म चेहरे देखने को मिलेगी। इस फिल्म का ऑडियंस को बेसब्री से इंतज़ार है। इसके पीछे कई वजह है- पहले तो चेहरे के ज़रिए अमिताभ और इमरान की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ दिखेगी। वही इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती भी नज़र आने वाली है। 
1615286656 chehre 1 e1573281630209
अब फ़िल्म का दूसरा पोस्टर सामने आया है। चेहरे मिस्ट्री-थ्रिलर फ़िल्म है। फ़िल्म 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म के नये पोस्टर के साथ टीज़र की जानकारी भी दी गई है। बिग बी ने ट्वीट किया- चंद चेहरे, हज़ारों राज़। हर चेहरा कुछ कहता है और बहुत कुछ छुपाता है। असली चेहरा 30 अप्रैल को सिनेमाघर में सामने आएगा। टीज़र 11 मार्च को आएगा। 
1615286611 screenshot 42
आपको बता दे लेकिन इस बार भी रिया का चेहरा पोस्टर में नहीं दिख रहा, माना जा है कि मेकर्स को लगता है कि फिल्म के प्रमोशन में रिया का चेहरा देखकर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस भड़क सकते हैं और फिल्म को बॉयकॉट कर सकते हैं। इस नए पोस्टर में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के अलावा क्रिस्टल डिसूजा और अन्नू कपूर नजर आ रहे हैं। 
1615287007 103416956 948603232239173 132455351000269680 n
जिससे लोगो को समझ नहीं आ रहा की ऐसा क्यों किया जा रहा है। क्या ये सुशांत सिंह राजपूत और ड्रग्स केस में नाम आने की वजह से है या फिर इसके पीछे और कोई कारण है। अब देखना होगा की टीज़र में भी रिया चक्रवर्ती नज़र आती है या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।