रिलीज़ हुआ Dream Girl 2 का पोस्टर, इस अनोखे अंदाज में पर्दे के पीछे नजर आए Ayushmann Khurrana - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिलीज़ हुआ Dream Girl 2 का पोस्टर, इस अनोखे अंदाज में पर्दे के पीछे नजर आए Ayushmann Khurrana

बता दे, आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है इस पोस्टर में एक्टर

ड्रीम गर्ल 2 की एक झलक भर पाने के लिए इस समय लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है और ऐसा हो भी क्यो न आखिर ड्रीम गर्ल पूजा के दीवानो की लिस्ट इंडस्टी के सभी बड़े सुपरस्टार से भरी पड़ी है, जिसमें लेटेस्ट एंट्री रॉकी की हुई है हलाकि अब ड्रीम गर्ल की प्रेम कहानी की हालिया झलक में भी जब उनके सूंदर किरदार का दीदार हुआ तो लोगों की बेकरारी का लेवल और बढ़ गया।
1690005509 320445052 827939824957337 5726497213938502478 n
पर अब लगता है कि ड्रीम गर्ल की झलक देखने का ड्रीम लोगो का पूरा होने वाला है बता दे फिल्म एक और नए दिलचस्प पोस्ट के साथ सामने आयी है जी हां बीते दिनों ड्रीम गर्ल 2 का पोस्टर आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया इस पोस्टर में आयुष्मान को एक नए किरदार में देखा गया है जिसके बाद लोगों की फिल्म देखने को लेकर एक्साइटमेंट कर दिया है।
1690005521 screenshot 1
बता दे, आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है इस पोस्टर में एक्टर नेड्रीम गर्ल-2 का पोस्ट शेयर कर लिखा- पूजा जल्द आ रही है, ड्रीम गर्ल 2 जल्दी ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इसी के साथ एक्टर ने इस फिल्म के पोस्टर में ही फिल्म रिलीज़ की डेट मेंशन की बता दे ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमा घरो में रिलीज़ होने वाली है।
1690005530 320377866 823896722049846 5807870940454566456 n
बता दे ये पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, इस पोस्टर में आयुष्मान को एक अट्रैक्टिव अंदाज में दिखाया गया है। यानी परदे के पीछे आयुष्मान की एक लड़की जैसी परछाई दिखाई देती है और पर्दे के सामने एक्टर एक नार्मल पर्सन की तरह खड़े हुए दिखाई दे रहे है। बता दे इस फिल्म को देखने के लिए अब फैंस की उत्सुकता बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
1690005541 327685103 493610052955169 3419909976565671976 n
फिल्म ड्रीम गर्ल 2 एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म है इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट भी लोगों को काफी पसंद आया था। वही अब फिल्म के पोस्टर के सामने आने के बाद आप लोगों की भी फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ी है साथ ही सिनेमाघरो में लोगो को एक एंटरटेनमेंट का तड़का देखने को मिलेगा या नहीं ये तो फिल्म की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।