‘Baaghi 4’ का पोस्टर आउट, Tiger Shroff बोले- ‘जिसने मुझे पहचान दी, अब वही पहचान बदलेगा’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Baaghi 4’ का पोस्टर आउट, Tiger Shroff बोले- ‘जिसने मुझे पहचान दी, अब वही पहचान बदलेगा’

‘बागी 4’ का धमाकेदार पोस्टर जारी, टाइगर श्रॉफ ने किया बड़ा ऐलान

अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ में एक अलग अंदाज में एक्शन करते नजर आएंगे। अपने जन्मदिन के अवसर पर फिल्म से जुड़ा एक दमदार पोस्टर शेयर कर अभिनेता ने बताया कि इस बार अदायगी हटकर होगी।

टाइगर के बर्थडे पर फैंस को तोहफा

पहले रिलीज हुए पोस्टर में भी अभिनेता का इंटेंस अवतार देखने को मिला था। लेटेस्ट पोस्टर में उनका खून से सना हुआ है और उनका आंखों में एक जुनून दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही वो सिगरेट पीते दिखाई दे रहे हैं जिसे देखकर किसी भी कमजोर दिल वाले का दिल कांप सकता है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर ‘बागी 4’ का पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे टाइगर श्रॉफ आपको एक्शन से भरपूर साल की शुभकामनाएं, रॉनी।

फिल्म को लेकर क्या बोले टाइगर?

टाइगर श्रॉफ ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘बागी 4’ का नया पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जिस फ्रेंचाइजी ने मुझे एक पहचान दी और मुझे खुद को एक एक्शन हीरो के रूप में साबित करने का मौका दिया, अब वही फ्रैंचाइजी मेरी पहचान बदल रही है। इस बार वह निश्चित रूप से पहले जैसा नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप लोग उसे उसी तरह स्वीकार करेंगे और प्यार देंगे जैसे आपने 8 साल पहले दिया था।’

कब रिलीज होगी बागी 4?

बागी 4 में सोनम बाजवा के अलावा एक और अभिनेत्री नजर आ सकती है। हालांकि, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बागी 4 की रिलीज डेट की की बात करें तो एक साल पहले ही इसकी बुकिंग कर ली है। 5 सितंबर 2025 को टाइगर श्रॉफ की ये एक्शन थ्रिलर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मालूम हो कि इससे पहले बागी फ्रेंचाइजी के 3 पार्ट्स रिलीज हुए हैं और कमाल की बात ये है कि तीनों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।