Bollywood में ऐसे कर्ई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने पैसों के लिए अपने से बड़े या कहें बूढ़ों से शादी की है। हम आपको बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने पैसे के लिए की शादी।
बॉलीवुड के साथ हम आपके लिए उद्योग और राजनितिक घरानों में से भी कई ऐसी जोडिय़ां लाए हैं जिन्होंने पैसों के लिए की शादी। इसलिए हम तो यही कहेंगे कि यह शादियां सिर्फ पैसों के लिए ही हुई हैं।
1. तुलिप जोशी
तुलिप जोशी को अपने फिल्म मेरे यार की शादी हैं में देख चुकी है। तुलिप जोशी ने 45 साल के बिजनेसमैन कैप्टन नायर से शादी की थी। जो उनसे उम्र में काफी ज्यादा बड़े हैं।
2. सेलिना जेटली
Bollywood की अभिनेत्री सेलिना जेटली ने भी ऑस्ट्रियन अमीर बिजेनसमैन पीटर हाग से शादी कर ली थी। ऐसा कहा जा रहा था कि सेलिना ने यह शादी पैसों के लिए की है।
3.किम शर्मा
Bollywood की अभिनेत्री किम शर्मा ने केनिया में रहने वाले बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की हुई है। बता दें कि किम शर्मा की जिंदगी में अली से पहले कार्लोस हुआ करते थे। ऐसा कहा जाता है कि किम से अली बहुत ज्याद अमीर थे इसी वजह से किम ने उनसे शादी की।
4. आयशा टाकिया
Bollywood की जानी-मानी अभिनेत्री आयशा टाकिया ने फरहान आजमी से शादी की थी। ऐसी खबरें आ रही थीं कि आयशा ने फरहान से पैसों के लिए शादी की है क्योंकि वह बहुत ही अमीर घराने से ताल्लुक रखते हैं।
5. अमृता अरोरा
Bollywood की अभिनेत्री अमृता सिंह ने बिजनेसमैन शकील लद्दाख से शादी की है। ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि अमृता शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी जिसकी वजह से उनको बहुत आलोचना भी झेलनी पड़ी थी।
6. जूही चावला
Bollywood की जानी-मानी अभिनेत्री जूही चावला ने शादी जय मेहता से की हुर्ई है। बता दें जैसे ही लोगों को पता चला था कि जूही ने जय से शादी की है तो उन्होंने इसे जूही का पागलपन तक बोल दिया था। इन सारी ही बातों को छोड़कर जूही ने जय से शादी कर ली थी।
7. शिल्पा शेट्टी
Bollywood की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी ने भी आपने लिए तलाकशुदा जीवनसाथी ही चुना| सेक्सी शिल्पा ने कारोबारी राज कुंद्रा को अपना हमसफर बनाया |इस शादी से इनका एक बेटा भी है|
8. श्रीदेवी
दुनिया को अलविदा कह गयी चांदनी ने भी पहले से शादी शुदा डायरेक्टर को अपना हमसफर चुना |बता दे बोनी कपूर ने पहली शादी 1983 में की थी जिससे इनका एक बेटा अर्जुन कपूर और एक बेटी है और श्रीदेवी की दो बेटियां है जान्हवी और ख़ुशी|
9. विद्या बालन
Bollywood की सबसे बोल्ड और खुबसूरत अभिनेत्री विद्या ने साल 2012 में यूटीवी मोशन के हेड सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी। सिद्धार्थ की वो तीसरी पत्नी है। सिद्धार्थ का अपनी पहली दोनों बीवीयों से तलाक हो चुका है|