'लेके पहला पहला प्यार' और 'बाबूजी धीरे चलना' की मशहूर अभिनेत्री का हुआ निधन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘लेके पहला पहला प्यार’ और ‘बाबूजी धीरे चलना’ की मशहूर अभिनेत्री का हुआ निधन

NULL

बाबूजी धीरे चलना और लेके पहला-पहला प्यार ऐसे गाने है जो बेशक काफी पुराने हो पर आज भी अगर कही बजते हुए मिल जाएँ तो इंसान साथ में इन्हे गुनगुना ही लेता है। लेकिंन दुःख की बात है की जिस अभिनेत्री पर ये गाने फिल्माए गए थे जो की बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस शकीला थी उनका बुधवार को निधन हो गया है।

1 773खबर के अनुसार बताया जा रहा है की अभिनेत्री शकीला का बुधवार को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। शकीला ने 82 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। आपको बता दें की इस मशहूर अभिनेत्री ने 50 और 60 के दशक में कई बड़ी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था और दर्शकों के दिल में एक ख़ास जगह बनाई थी।

2 474उन्हें बॉलीवुड में असली पहचान गुरुदत्त की 1954 में आई फिल्म आर पार के मशहूर गीत ‘बाबूजी धीरे चलना’ से मिली। इन गानों को आज भले ही कभी कभार तवज्जो दी जाती हो पर उस वक्त इन गानों का जादू हर किसी के सर चढ़कर बोल रहा था।

3 430इसके अलावा शकीला का सीआईडी मूवी का गाना लेके ‘ओ पहला-पहला प्यार’ भी काफी हिट रहा।  आज भी यह गाना लोगों की जुबां पर जिंदा है। इन गानों को सुनकर ये अहसास होता है की ओल्ड इस गोल्ड क्यों कहा जाता है।

4 384उनके निधन पर बॉलीवुड समेत दिग्गज कलाकारों ने दुःख व्यक्त किया है। शकीरा बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नासिर खान की मौसी भी हैं। नासिर ने उनके निधन पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया है।

5 321अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में खास मुकाम हासिल करने वाली ये अभिनेत्री भले ही अब इस दुनिया में न रही हो पर उनकी यादें हमेशा लोगों के दिलों में बसी रहेंगी। बता दें कि शकीला ने 1963 में ही सिनेमा से संन्यास ले लिया था और लंदन चली गई थीं। उनकी बहन नूर ने जॉनी वॉकर से शादी की थी। अपने छोटे से फिल्मी करियर में ही शकीला ने करीब 50 फिल्मों में काम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।