Manali की बाढ़ में फंसे पॉपुलर एक्टर Ruslaan Mumtaz, घर वापसी के लिए नहीं दिख रहा कोई रास्ता! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Manali की बाढ़ में फंसे पॉपुलर एक्टर Ruslaan Mumtaz, घर वापसी के लिए नहीं दिख रहा कोई रास्ता!

ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि मनाली में टीवी के एक पॉपुलर एक्टर बुरी तरह फंसे हुए

इन दिनों भारी बारिश की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह सड़के टूट रही हैं तो कही से मकान ढहने के वीडियो सामने आ रहे हैं। पूरी दुनिया में तबाही का मंज़र साफ़ नज़र आ रहा है। वहीं, पहाड़ी इलाको में तो हाल इतना बुरा है जिसका कोई अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता। मनाली में भी कुछ कम कोहराम नहीं मचा हुआ। हाल ही में वहां से भी कई ऐसे वीडियो सामने आए जिसे देखने के बाद लोगों को साफ़ समझ आ गया कि अभी वहां जाना किसी के लिए खतरे से खाली नहीं है। 
1689059418 328344773 445025364419126 2225330836697848721 n
इसी बीच अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि मनाली में टीवी के एक पॉपुलर एक्टर बुरी तरह फंसे हुए हैं। इतना ही नहीं अब उस एक्टर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे देखने के बाद सबको उनकी टेंशन हो गई। दरअसल, मुमताज के बेटे रुसलान ने मनाली से अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें दिखाई दिया कि वो वहां भारी बाढ़ के बीच फंसे हुए हैं। उन्होंने अपने इस वीडियो में दिल दहलाने वाले मंजर की झलक दिखाई। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘अब रोड यहां है ही नहीं।’
1689059261 310817608 473463291191184 6094031485606700745 n
आपको बता दें, वीडियो में उनके पीछे जो सड़क थी वो पानी में बह चुकी है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। आपको बता दें, शूटिंग के सिलसिले में एक्टर मनाली गए थे। बीते कुछ दिनों से रुसलान वहां की तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं। मगर इस खूबसूरत जगह के लुफ्त उठाते-उठाते वो बारिश से मची तबाही के बाद भयानक मंजर देखने पर मजबूर हो गए। 
1689059304 screenshot 3
ऐसे में अब इंस्टाग्राम पर रुसलान ने बताया, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मनाली में फंस जाऊंगा, न नेटवर्क है न वापस घर जाने का रास्ता, क्योंकि सड़कें ब्लॉक हैं। मैं शूट भी नहीं कर पा रहा। इस खूबसूरत जगह में बहुत मुश्किल वक्त है। मुझे पता भी नहीं है कि मुझे खुश होना चाहिए, दुखी होना चाहिए, शुक्रगुजार होना चाहिए या सिर्फ सेब के मजे लेने चाहिए।’ 

वहीं मनाली के हालातों की बात करें तो भारी बाढ़ में कई होटल, घर और बड़ी सड़कें बह गई हैं। यहां पर रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। साथ ही उन लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है जो इस वक़्त फंसे हुए हैं। वहीं, अब उम्मीद है कि एक्टर को जल्द से जल्द वहां से सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।