पॉपुलर एक्टर Atul Parchure को हुआ कैंसर, गलत इलाज़ ने हालत की बद से बदत्तर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पॉपुलर एक्टर Atul Parchure को हुआ कैंसर, गलत इलाज़ ने हालत की बद से बदत्तर

अब खबर आई है कि एक्टर अतुल परचुरे कैंसर से जूझ रहे हैं। खुद एक्टर ने हाल ही

पॉपुलर टीवी और बॉलीवुड एक्टर अतुल परचुरे को लेकर इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर को आपने कई सुपरहिट शोज में काम करते हुए देखा जाता है। अतुल परचुरे अक्सर कॉमेडी करते नज़र आते हैं। उन्हें आपने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में भी देखा होगा। वहीं, अब खबर आई है कि एक्टर अतुल परचुरे कैंसर से जूझ रहे हैं। खुद एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। ये खबर वाकई दिल तोड़ देने वाली है कि एक्टर को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो गई है।  
1689415608 21819564 480907898959007 7654547683377414144 n
अब ये खबर सुनकर एक्टर के फैंस सदमें में हैं। लेकिन अब आपको बताते हैं कि एक्टर को कैसे अपनी कैंसर की बिमारी का पता चला था। मीडिया को दिए इंटरव्यू में अतुल परचुरे ने कहा, “मेरी शादी के 25 साल पूरे हो गए थे। जब हम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गए तो मैं ठीक था। लेकिन कुछ दिनों के बाद मैं कुछ भी नहीं खा पा रहा था।” एक्टर ने आगे कहा, “मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है। बाद में मेरे भाई ने मुझे कुछ दवाइयां दीं लेकिन उनसे मुझे कोई फायदा नहीं हुआ।”
1689415619 2022 8$largeimg 2065116947
“कई डॉक्टरों के पास जाने के बाद मुझे अल्ट्रासोनोग्राफी कराने के लिए कहा गया। जब डॉक्टर ने ऐसा किया तो मैंने उनकी आँखों में डर देखा और मुझे विश्वास हो गया कि कुछ गड़बड़ है। मुझे बताया गया कि मेरे लीवर में लगभग 5 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर है और ये कैंसरग्रस्त है। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं ठीक हो जाऊंगा या नहीं? और उन्होंने कहा, ‘हां, आप ठीक हो जाएंगे। हालांकि इलाज का मुझ पर गलत असर हुआ और मेरी हेल्थ और बिगड़ती चली गई और सर्जरी में देरी हुई।”
1689415630 22280873 372624263159201 8450420052632535040 n
एक्टर ने आगे कहा, “पता चलने के बाद मेरा पहला प्रोसिजर ही गलत हो गया था। मेरी पेनक्रियाज एफेक्टेड हो गई थीं और मुझे प्रॉब्लम होने लगीं। गलत इलाज ने सच में कंडीशन खराब कर दी थी। मैं चल भी नहीं पा रहा था। मैं बात करते समय लड़खड़ाता था। ऐसी हालत में डॉक्टर ने मुझे डेढ़ महीने तक इंतजार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अगर वो सर्जरी करेंगे तो मुझे सालों तक पीलिया हो जाएगा और मेरे लीवर में पानी भर जाएगा या मैं बच नहीं पाऊंगा। बाद में मैंने डॉक्टर बदल दिया और प्रॉपर मेडिकेशन और कीमोथेरेपी ली।”
1689415638 310393162 663414421783940 6544021104414232724 n
अब एक्टर ने शेयर किया, “मैं कई सालों से कपिल शर्मा कर रहा हूं। उन्होंने मुझे सुमोना के पिता की भूमिका निभाने के लिए बुलाया था। मैं अपने कैंसर की वजह से एपिसोड में परफॉर्म नहीं कर सका। मैं कपिल के साथ इंटरनेशनल टूर पर जा सकता था। मुझे जल्द ही पता चलेगा मैं पूरी तरह से ठीक हो गया हूं या नहीं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।