इंटरनेशनल पॉप स्टार मैडोना को न्यूड तस्वीरें शेयर करने के बाद इंस्टाग्राम लाइव से किया गया बैन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंटरनेशनल पॉप स्टार मैडोना को न्यूड तस्वीरें शेयर करने के बाद इंस्टाग्राम लाइव से किया गया बैन

मैडोना को इंस्टाग्राम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उन्हें इंस्टाग्राम लाइव जाने से बैन कर दिया है।

हॉलीवुड की सुपरस्टार मैडोना अपने म्यूजिक और हॉट फोटोज के कारण चर्चा में
रहती है। अब अपनी सिंगिग और सेक्सी लुक से दुनिया भर में फैंस को दीवाना बनाने
वाली मैडोना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी वजह से वह सोशल मीडिया पर
अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखती हैं लेकिन अब उनके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है।

1653198146 279095280 310736124469009 8301708910638271975 n

दरअसल, मैडोना को इंस्टाग्राम को
बड़ा झटका लगा है क्योंकि उन्हें इंस्टाग्राम लाइव जाने से बैन कर दिया है। मैडोना
को बैन करने के पीछे  फेसबुक के स्वामित्व
वाले फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप ने कम्यूनिटी गाइडलाइंस के उल्लंघन का हवाला दिया
है।

1653198162 251625151 580401376543306 6606890182784559956 n

बता दें कि मैडोना ने जब इंस्टाग्राम पर अपना लाइव करने की कोशिश की तब उन्हें
पता चला कि उन्हें इस ऐप पर ऐसा करने से बैन कर दिया गया है। इस बात पर मैडोना ने
खुद हैरानी जताते हुए कहा
, ‘ताज्जुब है,
मैंने कभी अपनी जिंदगी में इतने कपड़े नहीं
पहने जितने उस समय पहने हुए थे।

1653198214 276021493 148916814268500 1259617324873395885 n

खबरों के मुताबिक, इंस्टाग्राम ने
ऐसा इसलिए किया है क्योंकि मडोना लगातार फोटो शेयरिंग ऐप पर अपनी न्यूड तस्वीरें
शेयर कर रही थीं। वहीं बैन को लेकर मैडोना को दिए गए नोटिफिकेशन में लिखा है कि
हम इंस्टाग्राम को एक प्रेरणा और अभिव्यक्ति के
लिए एक प्रमाणिक और सुरक्षिए स्थान बनाए रखना चाहते हैं। केवल अपने खुद के फोटो और
वीडियो पोस्ट करें और हमेशा कानून का पालन करें। इंस्टाग्राम पर सभी का सम्मान करें
,
लोगों को स्पैम न भेजें या नग्न फोटो वीडियो न
डालें।

1653198196 260450180 1240865633061528 712466742486685834 n

गौर करने वाली बात यह है कि मैडोना इससे पहले कई बार अपनी  सेमी न्यूड, टॉपलेस और अश्लील तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुकी
हैं। इतना ही नहीं पिछले साल नवंबर में सुपरस्टार ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी
जिसमें बिना कपड़ों के उनके ब्रेस्ट्स साथ ही निपल भी साफ नजर आ रहे थे। हालांकि
उन तस्वीरों को इंस्टाग्राम ने डिलीट कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।