Bollywood का ये दिग्गज सुपरस्टार कभी गुजारा करने के लिए बेचता था सैंडविच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood का ये दिग्गज सुपरस्टार कभी गुजारा करने के लिए बेचता था सैंडविच

Bollywood में आए दिन नए कलाकार आते ही रहते हैं लेकिन बॉलीवुड में शुरू से ही एक से

Bollywood में आए दिन नए कलाकार आते ही रहते हैं लेकिन बॉलीवुड में शुरू से ही एक से बढ़कर एक सितारे आए लेकिन कोई भी कलाकार दिलीप कुमार जैसा नहीं बन पाया। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को ऐसी-ऐसी फिल्में दी जो देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में बहुत ही मशहूर हुईं हैं।

11 12 2017 dilipkumarbirthday

बता दें कि दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान है। बॉलीवुड में उनकी शानदार अदाकारी और अंदाज के चलते उनका नाम दिलीप कुमार पड़ गया। आज हम आपको बॉलीवुड के इस महान अभिनेता के बारे में बताएंगे जिसके बारे शायद ही आप जानते होंगे।

dilip kumar vintage

दिलीप कुमार पहले सैंडविज बेचा करते थे और वह सैंडविज बेच का अपना गुजारा करते थे। 11 दिसंबर 1922 में दिलीप कुमार का जन्म पेशावर के एक गरीब घर में हुआ था। दिलीप कुमार ने अपने जीवन में बहुत ही कठिन परिश्रम किया है जिसके बाद उन्हें यह सफलता मिली है।

हम आपको दिलीप कुमार के जीवन की कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं-

dilip7 555 080317040155

जन्म हुआ था एक गरीब परिवार में

dilip kumar 1

बता दें कि अभिनेता दिलीप कुमार का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था और उनके पिता परिवार का गुजारा करने के लिए फल बेचा करते थे। परिवार का गुजारा पेशावर में नहीं चल रहा था जिसकी वजह से दिलीप कुमार का परिवार मुंबई आ गए था और वहां आने के बाद दिलीप कुमार ने अपने पिता के साथ फल बेचना शुरू कर दिया था। दिलीप कुमार का उनके पिता के साथ मतभेद हो गया था और वह पुणे चले गए थे। वहां उन्होंने सैंडविच बेचना शुरू कर दिया था।

सफलता नहीं मिली

Dilip Kumar 1 1

दिलीप कुमार का पुणे में सैंडविज बेचने से उनका गुजारा नहीं हो रहा था और वह वापस मुंबई चले गए थे जहां पर उनके परिवार की स्थिति पहले से भी ज्यादा खराब हो गई थी। अपने परिवार की स्थिति देखकर उन्हें बहुत दुख हुआ और वह नौकरी करने के लिए निकल पड़े। नौकरी की तलाश में घूमते फिरते उनकी मुलाकात मुंबई टॉकीज की मालकिन देविका रानी से हो गई।

फिदा हुई खूबसूरत चेहरे को देखकर

dilip kumar news 759

दिलीप कुमार के खूबसूरत चेहरे को देखकर देविका रानी ने बहुत सराहा और उन्हें सलाह दी कि उन्हें बॉलीवुड में फिल्मों में काम करना चाहिए जिसके लिए दिलीप कुमार ने दिन रात मेहनत की और कड़ी मेहनत के बाद उन्हें फिल्म ज्वार भाटा में काम करने का मौका मिला। लेकिन फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ कमाल नहीं कर पाई।

हताश नहीं हुए

dilip 2

भले ही दिलीप कुमार की पहली फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन वह अपनी जिंदगी में हताश नहीं हुए उन्होंने कोशिश करना नहीं छोड़ा। दिलीप कुमार की कड़ी मेहनत और लगन से फिल्म अंदाज के जरिए उन्होंने लोगों के दिलों अपनी एक अलग जगह बना ली। उसके बाद वह बॉलीवुड में धीरे-धीरे छा गए। दिलीप कुमार ने अपने कैरियर में कोहिनूर, देवदास, दीदार, मुगले आजम जैसी हिट फिल्मों में काम किया और अपनी शानदार अदाकारी से बॉलीवुड के महान अभिनेता बन गए।

सायरा बानो से शादी की

dilipkumarsairabano

दिलीप कुमार निजी जीवन में भी किसी अभिनेता से कम नहीं निकले उन्होंने 44 साल की उम्र में 22 साल की अभिनेत्री सायरा बानो से शादी की थी। दोनों ने साल 1966 में शादी की थी। दिलीप कुमार को उकनी अदाकारी के लिए कई अवार्ड से नवाजा गया है। फिल्मी कैरियर के अलावा उन्होंने राजनीतिक कैरियर में भी अहम भूमिका निभाई है और राज्यसभा के सदस्य भी बने हैं। उनके फैन्स और प्रशंसक उनकी बहुत इज्जत और सम्मान करते हैं उनके जैसा अभिनेता ना तो आज तक हुआ है और शायद ही आगे भी कभी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।