बोल्डनेस नहीं संस्कारी अवतार में फैंस के बीच आना चाहती हैं पूनम पांडे, कर सकती हैं मां या बहन का रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बोल्डनेस नहीं संस्कारी अवतार में फैंस के बीच आना चाहती हैं पूनम पांडे, कर सकती हैं मां या बहन का रोल

पूनम पांडे का कहना है कि वह अब बोल्ड और ग्लैमरस रोल्स से अलग सीरियस किरदार निभाना चाहती

पूनम पांडे बीते दिनों पति सैम बॉम्बे के साथ हुए अपने विवाद को लेकर सुर्खियों में रही थीं। पूनम पांडे ने अपने पति के खिलाफ मुंबई पुलिस में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। एक्ट्रेस की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने सैम बॉम्बे को गिरफ्तार कर लिया था। दूसरी तरफ अपनी बोल्ड और ग्लैमरस इमेज के चलते भी पूनम पांडे विवादों से घिरी रहीं। लेकिन, अब एक्ट्रेस अपनी इस इमेज से बाहर आना चाहती हैं और कुछ सीरियस रोल करना चाहती हैं। 
पूनम पांडे ने एक नया बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अब वह मां जैसे सीरियस रोल करना चाहती हैं। पूनम पांडे के मुताबिक वह अब इस तरह के रोल निभाना चाहती हैं, जिससे उनके फैंस उनकी एक्टिंग स्किल्स को भी देख सकें। 
 पूनम पांडे ने बातचीत में कहा कि, ‘मैं सोशल मीडिया पर ऐसी फोटो इस कारण पोस्ट करती हूं क्योंकि मेरे फॉलोवर्स बढ़े। मैं ईमानदारी के साथ अपनी बोल्ड फोटोज भी इसी कारण से पोस्ट करती हैं। मेरे लिए बोल्ड एक खूबसूरत शब्द है। हमारी सोसाइटी की सोच बेहद अलग है।
1644041729 18poonam pandey1
 हालांकि, मैं फिल्म इंडस्ट्री में ग्लैमर डॉल के तौर पर जानी जाती हूं लेकिन, मैं गहरे किरदार निभाना चाहता हूं। मुझे मां और किसी की बहन के रोल निभाने में कोई भी एतराज नहीं है। मुझे ऑफर मिला तो इस पर जरूर विचार करुंगी।’
1644041746 poonam pandey 3
पूनम पांडे ने कहा कि वह पोर्न इंडस्ट्री के बिल्कुल खिलाफ हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि वह इसके बेहद खिलाफ हैं। बकौल पूनम, ‘जिस चीज की परमिशन हमारे देश में नहीं है, मैं नहीं चाहती कि वह चीज हमारे देश में आए। मुझे भी इरॉटिका के लिए जाना जाता है। इरॉटिका और बोल्डनेस खूबसूरत है लेकिन, पोर्न नहीं। यह कामसूत्र का देश है। इस देश में पोर्न को लेकर बिल्कुल भी न आएं। मैं केवल बोल्डनेस की बात करती हूं।’ 
1644041765 1004246 poonam pandey cafe 5
पूनम पांडे  साल 2011 में सबसे पहले विवादों  में आईं थीं। पूनम पांडे ने 2011 के वर्ल्ड कप में ये कह कर सनसनी मचा दी थी कि अगर इंडिया जीत गई तो वो सारे कपड़े उतार देंगी। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर अक्सर बोल्ड फोटोज शेयर करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।