अभिनेत्री पूनम पांडे अपने अजीबोगरीब फैशन और बोल्ड ऑउटफिट के चलते चर्चा का विषय बनी रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर पूनम पांडे को मुंबई में कॉफी शॉप पर स्पॉट किया गया। इस दौरान पूनम भले ही कैजुअल लुक में दिखीं। लेकिन उन्हें अपने रिवीलिंग बिकिनी टॉप की वजह से बुरी तरह ट्रोल होना पड़ा।
इस बीच पूनम ने ओवर शर्ट और लोअर के सात पिंक कलर के बिकिनी टॉप कैरी किया हुआ था। वहीं अपने इस ड्रेसप के साथ उन्होंने हाईबन, स्टाइलिश शेड्स, पिंक स्लिंग बैग, गोल्डन हूप्स के साथ पूनम पांडे ने अपने लुक को कंप्लीट किया।
ऐसे में पूनम पांडे के इस ग्लैमरस लुक ने टेम्प्रेचर हाई किया साथ ही उन्होंने स्माइल करते हुए पैपराजी को पोज दिए। वहीं अब एक्ट्रेस का ये बोल्ड लुक सुर्खियों में बना हुआ है। अपने इस ग्लैम लुक की वजह से पूनम पांडे एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं।
मगर अपने इसी लुक की वजह से पूनम पांडे को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है। दरअसल, पूनम को उनके बिकिनी टॉप को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। क्योंकि इस दौरान उनके ड्रेसिंग सेंस पर लोगों ने कई सवाल उठाए हैं। वहीं किसी ने तो उनके बिकिनी टॉप के साइज पर कमेंट कर दिया है।
यूजर ने किये ऐसे कमेंट…
इस दौरान पूनम की तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा- कौन हैं ये लोग कहां से आते हैं। एक ने लिखा कपड़े को भी शर्म आ गई होगी कि उतना भी क्यों पहना। एक ने लिखा- सब कुछ दिख रहा है। एक अन्य ने लिखा- कपड़े की कमी है मुंबई में इस टाइम। यही नहीं ट्रोल्स ने पूजा के ऐसे ड्रेसिंग स्टाइल को बेशर्मी बताया है। तो वहीं किसी ने कहा, कौन हैं ये लोग कहां से आते हैं तो लोई बोला, हद है यार, ऐसे लोग फैशन के नाम पर कुछ भी पहन लेते हैं।
बताते चले, पूनम पांडे इन दिनों कंगना रनौत के शो लॉक अप में पार्टिसिपेट करने को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। खबर है कि पूनम पांडे रियलिटी शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। लेकिन अब देखना यह होगा की पूनम इस शो में नजर आती है या नहीं।