एक्स हस्बैंड सैम बॉम्बे से पिटाई खाकर पूनम पांडे को हुआ ब्रेन हैमरेज, क्या खो दी सूंघने की शक्ति? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्स हस्बैंड सैम बॉम्बे से पिटाई खाकर पूनम पांडे को हुआ ब्रेन हैमरेज, क्या खो दी सूंघने की शक्ति?

अब पूनम पांडे ने एक बार फिर अपनी टूटी शादी और एक्स हस्बैंड सैम बॉम्बे को लेकर कई

लॉकअप से बाहर होने के बाद पूनम पांडे इन दिनों मीडिया की इंटरव्यूज देने में बिजी है। वही इसी बीच अब एक्ट्रेस के दर्द छलका है जिसे वो लम्बे वक़्त से छिपा रही थी। अब पूनम पांडे ने एक बार फिर अपनी टूटी शादी और एक्स हस्बैंड सैम बॉम्बे को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किये है। साथ ही सैम बॉम्बे पर कई आरोप लगाए हैं। 
1651908713 cats
बता दे, पूनम पांडे ने सैम बॉम्बे के साथ सिंतबर 2020 में शादी रचाई थी। शादी के कुछ महीनों बाद दोनों के बीच लड़ाई की खबरें आने लगी थीं। इसके बाद नवंबर 2021 में पूनम ने अपने पति के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद सैम को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद से पूनम लगातार अपने साथ हुई मारपीट और घरेलू हिंसा पर बात करती आई हैं।  
1651908554 poonam pandey 1200
अब एक इंटरव्यू में पूनम पांडे ने खुलासा किया कि उन्होंने घरेलू हिंसा के बाद अपनी सूंघने की क्षमता खो दी थी। उन्होंने ये भी बताया कि सूंघने की क्षमता का नुकसान उनके ब्रेन हैमरेज से भी जुड़ा था, जो सैम द्वारा मारपीट से उन्हें हुआ था। उन्होंने बताया कि, इस वजह से वो कई बार खुद को मारने की कोशिश भी कर चुकी हैं।
1651908609 929540 fotojet 1
पूनम ने कहा, ”मैं चीजों को सूंघ नहीं सकती। मैं अपने आस-पास के लोगों से चीज़ों की स्मेल के बारे में पूछती हूं। मैं ऐसे किसी चीज़ की गंध का पता लगा सकती हूं। जब मेरे साथ घरेलू हिंसा हुई तो मैं सूंघने की शक्ति खो चुकी थी। ब्रेन हैमरेज के बाद ये समस्या और गहरा हो गई लेकिन ईमानदारी से कहूं तो अब मैं मेंटली और फिजिकली पहले से ज्यादा मजबूत हूं।”
आगे उन्होंने बताया कि, उनके दिमाग में लगी चोट कभी ठीक नहीं हो सकती, क्योंकि सैम उन्हें बार-बार एक ही जगह मारते थे। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं चोट के निशान छुपाने के लिए मेकअप और चश्मा लगाती थी।  मेरा चेहरा काला और नीला पड़ चुका था। मैं ज़ख्मों पर मेकअप लगाती थी और इवेंट्स में जाती थी। सबके सामने हंसती थी। मैं सबके सामने बहुत कूल एक्ट करती थी। तब मुझमें किसी को कुछ बताने की हिम्मत नहीं थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।