हद से ज्यादा छोटी स्कर्ट में दिखी पूनम पांडेय, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हद से ज्यादा छोटी स्कर्ट में दिखी पूनम पांडेय, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

बोल्डनेस क्वीन कही जाने वाली पूनम पांडेय एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं।दरअसल एक्ट्रेस को अकसर

बोल्डनेस क्वीन कही जाने वाली पूनम पांडेय एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल एक्ट्रेस को अकसर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं। वही पूनम के फैंस उनके फोटोज अपलोड करते के साथ ही फोटो को ट्रेंड में ला देते हैं। साथ ही उसपर जमकर कमैंट्स और लाइक भी करते हैं। वही इस बीच पूनम ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट फोटो से तहलका मचा दी हैं। जिसे देख हर किसी के जसोह उड़ गए हैं। 
1663841633 119649920 3407338252621684 3897630340526092105 n
दरअसल बीते दिन पूनम पांडे  को मुंबई के अंधेरी इलाके में स्पॉट की गईं। इस दौरान पैपराजी ने पूनम पांडे के खूब फोटोज क्लिक किए।  पूनम पांडे ने भी पैपराजी को निराश नहीं किया और उनके सामने जमकर पोज दिए। इस दौरान पूनम ने अपना बोल्ड अंदाज दिखाया। पूनम पांडे ने कलरफुल शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी और उनकी इस ड्रेस ने लोगों को ध्यान खींचा है। पूनम पांडे कई बार अपनी ड्रेस के चलते ऊप्स मूमेंट का शिकार हो चुकी हैं। वही पूनम इस दौरान कभी अपने कमर पर हाथ रख के पोज़ दे रही थी तो कभी अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट कर रही थी। 
1663841168 1333376 whatsapp image 2022 09 21 at 22.47.42
वही एक्ट्रेस की लुक की बात करे तो पूनम ने इस दौरान अपने बालों में चोटियां बनाई हुई थी। साथ ही कानों में राउंड शेप के बड़े ईयरिंग्स कैर्री किया था। वही एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप के साथ अपने इस लुक को कम्पलीट किया था। इसके साथ ही पूनम ने हाई हील्स भी पहन राखी थी जो उनेक लुक में चार चाँद लगा रही थी। 
1663841182 200533096 338858407641372 5914999630149485702 n
वही पूनम की अब फोटो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं। साथ फैंस अब पूनम की इस तस्वीर पर जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं। और एक्ट्रेस की ी स्नेव लुक का तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।इसके साथ ही पूनम पांडे अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं
1663841206 191813549 502921594286576 1338374746402051360 n
पूनम पांडे ने इस साल ओटीटी शो ‘लॉकअप’ में हिस्सा लिया था. पूनम पांडे ने वोट मांगते हुए कहा था अगर उन्हें खूब वोट मिले तो वह कैमरे के सामने टॉपलेस हो जाएंगी.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।