शो में नहीं रुके पूनम पांडे के आंसू, हेल्थ कंडीशन पर खुलासा कर बोली 1 महीने से नहीं हुए पीरियड्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शो में नहीं रुके पूनम पांडे के आंसू, हेल्थ कंडीशन पर खुलासा कर बोली 1 महीने से नहीं हुए पीरियड्स

पूनम भावुक हो गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। इस दौरान पूनम ने अपने हेल्थ इश्यू के बारे में

कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉकअप जब से शुरू हुआ है ऑडियंस इस शो की फैन हो गयी है। इस शो में हर ऐसी बात है जो लोगो को इसे देखने पर मजबूर कर देती है। हर रोज़ शो में नया ड्रामा देखने को मिलता है। वही अक्सर कंटेस्टेंट्स के शॉकिंग खुलासे सुन फैंस भी दंग रह जाते है। ऐसे में इन दिनों फिनाले वीक में जगह बनाने के लिए सभी एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। 
1650539106 poonam pandey 1
शो में मुनव्वर की पूनम पांडे के साथ खास बॉडिंग देखने को मिलती है, लेकिन जब पूनम को पता चला कि वह उन्हें धोखा दे रहे हैं तो वह फूट-फूटकर रोने लगीं। दरअसल मुनव्वर, पूनम पांडे को फिनाले टास्क के दौरान शो से बाहर करने की प्लानिंग कर रहे थे।
1650539123 271467868 593458102099422 7304308794183243471 n
दरअसल शो में पूनम पांडे की सायशा शिंदे, मुनव्वर और अंजलि के साथ अच्छी दोस्ती थी। लेकिन इन तीनों ने मिलकर पूनम पांडे को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। सबका कहना था कि वह खुद शो छोड़कर जाना चाह रही थीं और इस दौरान उन्होंने बहुत कम योगदान भी दिया। इसके बाद पूनम भावुक हो गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। इस दौरान पूनम ने अपने हेल्थ इश्यू के बारे में भी बात की।
1650538833 poonampandey15 1646471349
पूनम पांडे ने अपनी सफाई में कहा कि इस समय उन्हें बहुत से हेल्थ इश्यू हैं, जिस वजह से वह शो के दौरान ठीक से परफॉर्म नहीं कर पाईं। उन्होंने कहा कि महीनों से उन्हें पीरियड्स नहीं हुए हैं, इस वजह से वह पिछले टास्क के दौरान अपना सौ प्रतिशत नहीं दे पाईं। इसके बाद पूनम पांडे ने मुनव्वर से कहा- ‘मैंने तुम्हें कई टास्क के दौरान जिताया है। मुझे हेल्श इशूज रहे हैं, जिनके बारे में मैं कैमरे के सामने नहीं बोल सकती। मैं बैक टू बैक हॉस्पिटल में जाकर फिर भी खेल रही हूं।’
1650538795 channels4 profile
अपने दोस्तों का ऐसा रवैया देखकर पूनम स्मोकिंग एरिया में जाकर फूट-फूटकर रोने लगीं। तब मुनव्वर ने प्रिंस नरूला से कहा कि पूनम झूठ बोल रही हैं, क्योंकि एक टास्क के दौरान पूनम ने उनसे कहा था कि उन्हें पीरियड्स थे तभी भी उन्होंने अपना बेस्ट दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।