पूनम पांडे का खुलासा, कलाई काटी, ज़हर पिया और सातवें फ्लोर से कूदकर जान देने का भी किया था इरादा ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूनम पांडे का खुलासा, कलाई काटी, ज़हर पिया और सातवें फ्लोर से कूदकर जान देने का भी किया था इरादा !

पूनम पांडे से जुड़े सनसनीखेज राज सामने आए हैं। दरअसल, हाल ही में पूनम पांडे ने अपने गुजरे

कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉकअप ऑडियंस की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है। जबसे ये शो शुरू हुआ है ऑडियंस इस शो पर खूब प्यार लुटा रही है। वही मेकर्स भी शो के फैंस के लिए नए- नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर आ रहे है। वही कंटेस्टेंट्स भी रोज़ चौंकाने वाले खुलासे कर रहे है। अबतक कई ऐसी कैदी है जो दर्शको को अपने पर्सनल लाइफ के सीक्रेट रिवील कर हैरत में डाल चुके है। 
1650355411 poonam pandey topless
अब इसी कड़ी में पूनम पांडे से जुड़े सनसनीखेज राज सामने आए हैं। दरअसल, हाल ही में शो के जजमेंट डे पर पूनम पांडे ने अपने गुजरे दिनों को याद करते हुए खुद से जुड़े सीक्रेट्स रिवील किए। उन्होंने बताया कि जब वह एक्स हस्बेंड सैम बॉम्बे के साथ अब्यूजिव रिश्ते में थीं, तब उन्होंने कई बार अपनी जान लेने की कोशिश की थी। 
1650355821 poonampandey9112021m2
पूनम में कहा, ‘मैंने अपनी शादी को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सैम बॉम्बे से मुझे वो इज्जत नहीं मिली, जिसकी मैं हकदार थी। इसके बाद मैंने शराब पीना शुरू कर दिया। कई बार अपनी कलाई काटी।’
1650355432 271467868 593458102099422 7304308794183243471 n
पूनम पांडे ने आगे बताया कि एक बार उन्होंने जहर पी लिया था और यहां तक कि उन्होंने अपनी बिल्डिंग के सातवें फ्लोर से कूदकर जान देने के बारे में भी सोचा था। वैसे यह कोई पहली बार नहीं है, पूनम पहले भी कई बार खुद से जुड़े ऐसे खुलासे कर चुकी हैं।
1650355838 poonam.pandey
पूनम यहां तक ​​बता चुकी हैं कि उन्हें कुत्ते की तरह पीटा गया है, उन्हें बेडरूम में बंद कर दिया गया और फोन का इस्तेमाल तक नहीं करने दिया गया। इसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई थीं और अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला कर लिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।