'गुनाह है ये, पाप है ये, मत करो' Besharam Rang कंट्रोवर्सी पर Poonam Pandey ने ऐसे किया रिएक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘गुनाह है ये, पाप है ये, मत करो’ Besharam Rang कंट्रोवर्सी पर Poonam Pandey ने ऐसे किया रिएक्ट

‘पठान’ से शाहरुख खान चार साल बाद कमबैक कर रहे हैं। लेकिन इसके पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ पर

शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। इस फिल्म  के पहल गाने बेशरम रंग को लेकर शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की बिकनी रंग को लेकर फिल्म और गाने का विरोध किया जा रहा है और भगवा रंग की बिकनी को लेकर संत समाज और राजनैतिक पार्टियां ने इसे सोची-समझी चाल बताया है, उनका आरोप है कि इस गाने में जानबूझकर भगवा बिकनी का इस्तेमाल किया गया है। 
1671690085 318984808 534652704966076 6025286403603293382 n
इस मुद्दे पर संत समाज से जुड़े लोग और कई राजनेताओं ने आपत्ति जताते हुए उस सीन को ही फिल्म से हटाने की मांग की है। इसी के साथ कुछ लोग फिल्म पठान को बैन करने की मांग कर रहे हैं। इस गाने को लेकर शुरु हुए इस कॉन्ट्रोवर्सी पर कई फिल्मी सितारे बेशरम रंग का सपोर्ट भी कर चुके हैं। वहीं अब अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे ने पठान के बेशरम रंग पर प्रतिक्रिया दी है।
1671690097 315974044 636780324841284 7523804406567301835 n
दरअसल, हाल ही में पूनम पांडे से जब पठान कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कौन-सा विवाद। जिसके बाद रिपोर्टर ने एक्ट्रेस को बताया कि गाने में दीपिका के बिकनी के रंग को लेकर विवाद हो रहा है इस पर आपका क्या कहन है। इस बात को सुनने के बाद पूनम ने कहा कि “इस बारे में बात करना बेवकूफी है। गाना बहुत अच्छा है, दीपिका भी ऑसम लग रही हैं और सबसे ज्यादा माई फेवरेट एसआरके। कौन इतना हॉट दिख सकता है, गुनाह है ये, पाप है ये, मत करो सर।”
1671690131 geg
वैसे पूनम से पहले कई फिल्मी सितारें पठान के बेशरम रंग का समर्थन कर चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद पूरे देश में पठान का विरोध हो रहा है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को लोग बुरी तरह ट्रोल कर रहे है और इतना ही नहीं कई जगहों पर किंग खान और दीपिका के पुतले तक जलाए गए हैं। मध्य प्रदेश और बिहार के अलावा कई राज्यों में फिल्म पठान का विरोध हो रहा है और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की जा रही है।
1671690162 314948353 1590389674730538 2135079273518364062 n
शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म पठान से बिग स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में है। पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जो इससे पहले बैंगबैंग और वॉर जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।