रिवीलिंग टॉप पहन पूनम पांडे ने पानी पूरी खाते दिए ऐसे एक्सप्रेशंस, वीडियो देख फैंस कर बैठे ये कॉमेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिवीलिंग टॉप पहन पूनम पांडे ने पानी पूरी खाते दिए ऐसे एक्सप्रेशंस, वीडियो देख फैंस कर बैठे ये कॉमेंट

पूनम पांडे एक बार फिर नए अवतार के चलते सुर्खियों में हैं। इस बार भी उनका दिलकश और

अपनी बोल्ड और ग्लैमरस अदाओं के लिए चर्चाओं में रहने वाली पूनम पांडे एक बार
फिर नए अवतार के चलते सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर पूनम का एक वीडियो काफी
तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह गोल गप्पे यानि पानी पूरी खाती नजर आ रही हैं। गोल
गप्पे खाने पहुंची एक्ट्रेस के बोल्ड लुक ने सबको हैरान कर दिया है वहीं वीडियो पर
लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोग एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे है तो ज्यादातर
लोग पूनम को ट्रोल कर रहे हैं।

पूनम पांडे ने कहा, 'राज कुंद्रा फ्रॉड है, उनके साथ काम करके मैंने जिंदगी की  सबसे बड़ी गलती की' | Poonam Pandey said, 'Raj Kundra is a fraud, working  with him made

पूनम पांडे का वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।
इस वीडियों में पूनम पांडे मुंबई में ठेले पर गोल-गप्पे का लुत्फ उठाती नजर आ रही
हैं। एक्ट्रेस ने मिनी स्कर्ट और व्हाइट बैकलेस टॉप पहन रखा है। वीडियो में देखा
जा सकता है कि पूनम पैपराजी की तरफ मुंह करके गोल गप्पे को खाते हुए काफी अजीब सा
एक्सप्रेशंस देती हैं। एक्ट्रेस के एक्सप्रेशंस और उनकी ड्रेस लोगों को काफी
आकर्षित कर रही है।

इस वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक्स कर चुके है और वीडियो पर यूजर्स जमकर
अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट में लिखा, चल गंदी। एक दूसरे
यूजर ने लिखा, नौटंकी। तो अन्य ने लिखा, चीट डे का मतलब पता नहीं शायद मैडम को।
ऐसे ही कई और कॉमेट्स यूजर्स ने किए हैं।

1661074414 screenshot 1

1661074421 screenshot 2

1661074426 screenshot 3

1661074431 screenshot 4

1661074436 screenshot 5

1661074443 screenshot 6

1661074448 screenshot 7

1661074454 screenshot 8

बता दें पूनम पांडे
कुछ समय पहले कंगना रनौत
के शो लॉकअप में नजर आई थीं। इस शो में भी वह अपने अतरंगी वादों और कमिटमेंट्स को
लेकर खूब सुर्खियों में रही थीं। उन्होंने शो में एक बार वादा किया था कि अगर
ऑडियंस उन्हें एलिमिनेट होने से बचा लेते हैं तो वह टॉपलेस होंगी। हालांकि बाद में
वह शो में अपना वादा भी पूरा करती नजर आई थीं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।