बॉलीवुड में इन दिनों अगर स्टार किड्स की चर्चा होती है तो सारा अली खान , जान्हवी कपूर , और शाहरुख़ की लाड़ली बेटी सुहाना के नाम सबसे आगे है पर आपको बता दें एक और स्टार किड इन सबको चुनौती देने मैदान में आ चुकी है। ये है अपने जमाने की नामचीन अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी।
जी हाँ इनका नाम है पलोमा। हाल ही में इन्होने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली जो बेहद चर्चित हुई है और खूब वायरल हो रही है।
ख़बरों के अनुसार पलोमा भी अपनी मम्मी के नक्शेकदम पर चलते हुए बॉलीवुड में अपने डेब्यू की राह तैयार कर रही है। पूनम ढिल्लों ने महज 16 साल की उम्र में मिस यंग इंडिया का ख़िताब अपने नाम किया था ।
बॉलीवुड में कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री पूनम ढिल्लों अपनी खूबसूरत मुस्कान और बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती थी। अशोक ठकेरिया के साथ शादी करने के बाद इन्होने बॉलीवुड से दूरी जरूर बना ली पर इनके बॉलीवुड के साथ रिश्ते खत्म नहीं हुए थे।
पूनम के दो बच्चे हैं अनमोल और पलोमा । पूनम की बेटी पलोमा भी उन्हीं की जितनी खूबसूरत हैं । पलोमा का जन्म 15 नवंबर, 1995 को हुआ था. अभी उनकी उम्र सिर्फ 21 साल हुई है।
बाकी स्टार किड्स की तरह ये भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और इनकी तस्वीरें देखकर अंदाजा लगा सकते है की खूबसूरती तो इन्हे विरासत में अपनी माँ से मिली ही है।
पलोमा मुंबई के एक मशहूर कॉलेज जमनाबाई में पढ़ती हैं और अभी उनका ध्यान पढ़ाई पर लगा हुआ है । इन्हे कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स ऑफर भी हुए है पर इनकी माने तो पढाई के बाद ही ये इस बारे में कुछ सोचना चाहती है। बॉलीवुड और मॉडलिंग से पहले सोशल मीडिया पर फैन फॉलोविंग तो खूब हो ही रही है।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करे