अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की 'हॉट बेटी' इस अंदाज़ में दी बॉलीवुड बालाओं को चुनौती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की ‘हॉट बेटी’ इस अंदाज़ में दी बॉलीवुड बालाओं को चुनौती

NULL

बॉलीवुड में इन दिनों अगर स्टार किड्स की चर्चा होती है तो सारा अली खान , जान्हवी कपूर , और शाहरुख़ की लाड़ली बेटी सुहाना के नाम सबसे आगे है पर आपको बता दें एक और स्टार किड इन सबको चुनौती देने मैदान में आ चुकी है। ये है अपने जमाने की नामचीन अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी।

paloma thakariyaजी हाँ इनका नाम है पलोमा। हाल ही में इन्होने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली जो बेहद चर्चित हुई है और खूब वायरल हो रही है।

paloma thakariyaख़बरों के अनुसार पलोमा भी अपनी मम्मी के नक्शेकदम पर चलते हुए बॉलीवुड में अपने डेब्यू की राह तैयार कर रही है। पूनम ढिल्लों ने महज 16 साल की उम्र में मिस यंग इंडिया का ख़िताब अपने नाम किया था ।

paloma thakariyaबॉलीवुड में कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री पूनम ढिल्लों अपनी खूबसूरत मुस्कान और बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती थी। अशोक ठकेरिया के साथ शादी करने के बाद इन्होने बॉलीवुड से दूरी जरूर बना ली पर इनके बॉलीवुड के साथ रिश्ते खत्म नहीं हुए थे।

paloma thakariyaपूनम के दो बच्चे हैं अनमोल और पलोमा । पूनम की बेटी पलोमा भी उन्हीं की जितनी खूबसूरत हैं । पलोमा का जन्म 15 नवंबर, 1995 को हुआ था. अभी उनकी उम्र सिर्फ 21 साल हुई है।

paloma thakariyaबाकी स्टार किड्स की तरह ये भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और इनकी तस्वीरें देखकर अंदाजा लगा सकते है की खूबसूरती तो इन्हे विरासत में अपनी माँ से मिली ही है।

paloma thakariyaपलोमा मुंबई के एक मशहूर कॉलेज जमनाबाई में पढ़ती हैं और अभी उनका ध्यान पढ़ाई पर लगा हुआ है । इन्हे कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स ऑफर भी हुए है पर इनकी माने तो पढाई के बाद ही ये इस बारे में कुछ सोचना चाहती है। बॉलीवुड और मॉडलिंग से पहले सोशल मीडिया पर फैन फॉलोविंग तो खूब हो ही रही है।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।